UP News: गोरखपुर कोर्ट ने सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ जारी किया वारंट, पुलिस को दिया गिरफ्तारी का आदेश

गोरखपुर निवासी और सुल्तानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ 9 साल पुराने एक मामले में वारंट जारी कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। ये वारंट गोरखपुर के विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए कोर्ट के ज्ञानेन्द्र कुमार ने जारी किया है।

UP News: गोरखपुर कोर्ट ने सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ जारी किया वारंट, पुलिस को दिया गिरफ्तारी का आदेश

UP News: गोरखपुर निवासी और सुल्तानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद (MP Rambhual Nishad) के खिलाफ 9 साल पुराने एक मामले में वारंट जारी कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। ये वारंट गोरखपुर के विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए कोर्ट (Special Judge MP/MLA Court of Gorakhpur) के ज्ञानेन्द्र कुमार ने जारी किया है। 

वहीं, एसओ बड़हलगंज को निर्देश दिया गया है कि वे सांसद को तुरंत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें। बता दें कि 2015 में बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौराहे के पास सड़क पर शव रख नेशनल हाईवे अवरुद्ध कर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई थी। इसी मामले में सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश जारी किए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

ये मामला साल 2015 का है। जब एक विवादित घटना के बाद मृतक के शव को लेकर रामभुआल निषाद (Rambhual Nishad) के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए थे। उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटना चौराहे पर शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस की कोशिशों के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाने से इनकार कर दिया था और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता भी की थी।

हाईवे पर हुआ हंगामा 
 
इस घटना के चलते नेशनल हाईवे पर घंटों यातायात बाधित रहा और पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते तनाव ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया था। आखिर में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया और स्थिति को कंट्रोल में लिया।

रामभुआल निषाद कौन हैं? 

रामभुआल निषाद (Rambhual Nishad) राजनीति में काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। साथ ही वो साल 2014 में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत तो दूर वो तीसरे पायदान पर रहे थे। सांसद बनने से पहले वो कौड़ीराम विधानसभा सीट (Kaudiram assembly seat) से दो बार विधायक रहे हैं। साथ ही, वो साल 2007 में बसपा में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। रामभुआल निषाद कृषि से जुड़े हुए हैं। साल 2024 में रामभुआल निषाद ने मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के समय सामने आया कि उनके पास 3 करोड़ रुपये की संपत्ति है।  

रामभुआल ने कोर्ट में पेशी से किया बार-बार इनकार

इस मामले में बीजेपी विधायक राजेश त्रिपाठी (BJP MLA Rajesh Tripathi) सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से 10 आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन रामभुआल निषाद ने कोर्ट में पेशी से बार-बार इंकार किया है। जिसके चलते उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए एसओ बड़हलगंज को निर्देश दिया है कि वे सांसद को तुरंत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें।