IPL-2025: आईपीएल 2025 के लिए तैयारी शुरू, नए नियमों ने बढाई टीमों की परेशानी

बीसीसीआई ने आईपीएल-2025 के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के नए नियमों की घोषणा भी की है। आईपीएल में हिस्‍सा लेने वाली सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 31 अक्‍टूबर तक का समय दिया गया है।

IPL-2025: आईपीएल 2025 के लिए तैयारी शुरू, नए नियमों ने बढाई टीमों की परेशानी

IPL-2025: बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल-2025 (IPL-2025) के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) की मीटिंग के बाद आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के नए नियमों की घोषणा भी की है। आईपीएल में हिस्‍सा लेने वाली सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 31 अक्‍टूबर तक का समय दिया गया है। इस बीच वो टीमें अपने रिटेंशन प्‍लेयर्स की सूची जारी कर सकेंगी। नए नियमों के ऐलान के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी लिस्‍ट तैयार करने में जुट गई हैं। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्‍शन नवंबर के आखिर में आयोजित किया जा सकता है।

मीटिंग में रिटेंशन पर लिए ये बड़े फैसले

IPL में नए रिटेंशन नियमों को लेकर बात की जाए तो फ्रेंचाइजी राइट टू मैच (right to match) के रूल समेत अधिक से अधिक 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं। इस बार राइट टू मैच कार्ड के नियम की वापसी हुई है। इससे पहले 2017 मेगा ऑक्‍शन में इस नियम का इस्‍तेमाल हुआ था। इसके जरिये फ्रेंचाइजी ऑक्‍शन के बाद भी अपने खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है। इन नए नियमों के बाद टीमों के पास मौक़ा कि वह अपनी पसंद के खिलाड़ी को वापस पाया जा सकता है। इस बार टीमों के पर्स में भी इजाफा हुआ है। पर्स साइज़ 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है। इस बार सबसे बड़ा अहम नियम उन प्‍लेयर्स पर बैन लगाने का है जो खरीदे जाने के बाद भी लीग से नाम वापस ले लेते हैं। ऐसे प्‍लेयर्स पर दो साल का प्रतिबंध लगेगा। जबकि इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम को भी बरकरार रखा गया है।

मेगा ऑक्शन में रोहित-बुमराह पर सबकी नज़रें   

IPL मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने रिटेनशन संबंधी नियमों का एलान कर दिया है। आईपीएल टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। इसके अलावा राइट टू मैच के जरिए 1 खिलाड़ी को शामिल कर पाएंगे। इस मेगा ऑक्शन में किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे इसपर सबकी नज़रें हैं। अब तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन, इस बार ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश होगी। इसपर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। सबसे पहला नाम है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार होता हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिटेन नहीं करेगी। अगर रोहित शर्मा ऑक्शन का हिस्सा हुए तो आईपीएल टीमें रोहित शर्मा पर पैसों की बारिश कर सकती है और वो मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल 

दूसरा नाम है आस्ट्रेलियन ग्लेन मैक्सवेल (Australian Glenn Maxwell) का। इनपर पैसों की बारिश होती रही है। आईपीएल टीमें ग्लेन मैक्सवेल पर करोड़ों रुपये लुटाती रही है। ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर देगी। अगर ऐसा हुआ तो ग्लेन मैक्सवेल ऑक्शन का हिस्सा होंगे। ग्लेन मैक्सवेल को ऑक्शन में करोड़ों रुपए मिल सकते हैं। तीसरा नाम है सैम करन का। आईपीएल 2024 सीजन में सैम कर्रन ने पंजाब किंग्स की अगुवाई की थी। पंजाब किंग्स ने भारी-भरकम बोली लगाकर सैम कर्रन को अपने साथ जोड़ा था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स सैम कर्रन को रिलीज कर देगी। अगर सैम कर्रन ऑक्शन का हिस्सा हुए तो अच्छी खासी रकम मिल सकती है।

जसप्रीत बुमराह के लिए आई भविष्वाणी 

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मिचेल स्टार्क को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन सकते हैं। 2025 में टूर्नामेंट के अगले एडिशन से कुछ महीने पहले हरभजन ने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मेगा-नीलामी में एंट्री करते हैं तो वे रिकॉर्ड रकम को पार करने के लिए हकदार हैं। एक्स पर अपनी राय साझा करते हुए, दिग्गज भारतीय स्पिनर ने लिखा- अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खुद को नीलामी में रखते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले आईपीएल खिलाड़ी होंगे!

धोनी को लेकर संकट में चेन्नई 

आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियमों की घोषणा के साथ, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बुमराह, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या (hardik pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे स्टार खिलाड़ियों को रकम देने को लेकर परेशानी हो सकती है। क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने अपने खेल में माहिर हैं। अगर वे चारों को रिटेन करते हैं तो मुंबई पहले ही 120 करोड़ रुपये में से 61 करोड़ रुपये खर्च कर चुका होगा। इसके अलावा, पूर्व आईपीएल चैंपियन को इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड और जेराल्ड कोएट्जी सहित अन्य सितारों को रिटेन करने पर भी विचार करना होगा। दूसरी तरफ चैम्पियन टीम चेन्नई के लिए धोनी पर निर्णय लेना सर दर्द से कम नहीं है। नए नियमों के तहत धोनी को अब चेन्नई सिर्फ अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में ही शामिल कर सकती है। धोनी को लेकर चेन्नई संकट में है। कुल मिलाकर बात ये है कि नए नियमों ने खिलाड़ियों और टीमों के लिए सौगात दी है लेकिन कई नयी परेशानी भी पैदा कर दी हैं।