How to make Ayushman card?: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत, जाने कैसे मिलेगा मुफ्त इलाज
भारत सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। बाद में इस योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कर दिया गया। वहीं इस बीच केंद्र सरकार ने अपनी इस खास योजना में बड़ा बदलाव किया है।
How to make Ayushman card?: भारत सरकार (Government of India) ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) की शुरुआत की थी। बाद में इस योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) कर दिया गया। वहीं इस बीच केंद्र सरकार (Central government) ने अपनी इस खास योजना में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी सीनियर सिटीजन को 'आयुष्मान योजना' का लाभ मिलेगा। चाहे वह किसी भी कैटेगरी से आते हों।
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
दरअसल, 12 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की मीटिंग में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) में कुछ अहम बदलाव को मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) को लेकर चर्चा तेज हो गईं। अब हर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है। लेकिन बिना आयुष्मान कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। योजना का फायदा लेने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। वहीं, आज ‘खबर काम की’ में हम बताएंगे कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) का लाभ उठाने के लिए आप आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते हैं, और इस कार्ड को बनवाने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होना जरूरी हैं। लेकिन, उससे पहले आप ये जान लीजिए कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है और ये किन लोगों के लिए है।
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का उठाए लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को की थी। इस योजना का उद्देश्य देश में कम आय वाले गरीब लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। इसके तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। इस योजना का लाभ देने के लिए पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। यह कार्ड स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। आयुष्मान कार्ड के जरिए आप देश भर में लिस्टेड किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज करवा सकते है। इसमें किसी भी तरह की सर्जरी, मेडिकल टेस्ट, अस्पताल में एडमिट होने से पहले के खर्च, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्च और दवाइयां समेत कई तरह की मेडिकल सेवाएं शामिल हैं। बिना आयुष्मान कार्ड के आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
आसानी से बनेगा आयुष्मान कार्ड, सिर्फ कुछ दस्तावेजों की जरूरत
अब अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने की सोच रहें हैं तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन, उससे पहले आपके पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है। बिना इनके आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएगा। इन दस्तावेजों में पहचान पत्र (identity card), निवास प्रमाण पत्र (Address proof) और परिवार के सदस्यों की जानकारी शामिल है। वहीं इन दस्तावेजों को सही तरीके से अटैच करने पर आप का आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा। और फिर आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाना होगा और अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होगा। अस्पताल आपकी डिटेल्स को वैरीफाइव करेगा। इसके बाद अस्पताल बिना कोई पैसा लिए मरीज का इलाज करेगा।