RRB NTPC Vacancy: RRB NTPC में नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट लेवल पर 8113 पदों पर आवेदन शुरू

रेलवे में भर्ती की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में बंपर वैकेंसी निकाली है। आरआरबी ने ये वैकेंसीज ग्रेजुएट लेवल (graduate level) पर निकाली है।

RRB NTPC Vacancy: RRB NTPC में नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट लेवल पर 8113 पदों पर आवेदन शुरू

RRB NTPC Vacancy: रेलवे में भर्ती की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (Non-Technical Popular Category) में बंपर वैकेंसी निकाली है। आरआरबी ने ये वैकेंसीज ग्रेजुएट लेवल (graduate level) पर निकाली है। योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

25 अक्टूबर तक आवेदन में करें बदलाव

आरआरबी (RRB) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के तहत 8113 पदों पर भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन 13 सितंबर को जारी किया गया था। इन पदों पर 14 सितंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 13 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे। एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। जबकि 25 अक्टूबर तक आवेदन में करेक्शन की विंडो खुली रहेगी। 

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

रेलवे ने NTPC के कुल 8113 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर के पद शामिल हैं।

आवेदन करने के लिए ये क्वालिफिकेशन जरूरी

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल (RRB NTPC graduate level) के पदों पर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 18 से 36 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती नियम के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।  इसके साथ ही आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क भी देना होगा। एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आरआरबी एनटीपीसी पदों पर कैसे होगा चयन 

आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) पदों पर योग्य आवेदकों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, टाइपिंग स्किल टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा।