Team India bowling coach : गौतम गंभीर ने गेंदबाजी कोच के लिए बीसीसीआई को दिया चौंकाने वाला नाम

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर होंगे, लेकिन सपोर्टिंग स्टाफ का ऐलान होना अभी बाकी है। इसी बीच टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनने की दौर में एक नया नाम सामने आ रहा है, जिसके ताड़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी जुड़े हुए हैं।

Team India bowling coach : गौतम गंभीर ने गेंदबाजी कोच के लिए बीसीसीआई को दिया चौंकाने वाला नाम

Team India bowling coach : टीम इंडिया के नए कोच (India New Coach) गौतम गंभीर होंगे, लेकिन सपोर्टिंग स्टाफ का ऐलान होना अभी बाकी है। इसी बीच टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनने की दौर में एक नया नाम सामने आ रहा है, जिसके तार पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से भी जुड़े हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) भारत के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में हैं। इस अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर (India head coach Gautam Gambhir) की नजर में हैं।

मोर्ने मोर्केल का नाम चल रहा है आगे

मोर्ने मोर्केल (Former South African fast bowler) पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्ने मोर्केल पर विचार करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ इस मुद्दे को लेकर कुछ चर्चा हुई है, जो अब ऑस्ट्रेलिया में बस गए हैं।

गंभीर और मोर्ने मोर्केल ने IPL में साथ काम किया है

गंभीर और मोर्ने मोर्केल आईपीएल (IPL 2024) में भी एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल टीम में अच्छे रिश्ते रहे हैं, जहां गंभीर ने दो साल तक मेंटॉर के तौर पर काम किया। गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्ने मोर्केल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के तहत इसी टीम में शामिल रहे।

लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार शामिल नाम आगे आया है

मोर्ने मोर्केल ने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों ही क्षेत्रों में एक शानदार कोच की भूमिका निभाई है। 2018 में 39 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद, मोर्ने मोर्केल खेल की नई तकनीकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उनसे अपडेट रहते हैं। गेंदबाजी कोच पद के लिए कई नाम सामने आए हैं, जिनमें लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई इस पद के लिए जहीर खान पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी अंतिम फैसला होना बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच सकता है।