Sanjay Mishra: आज 61 साल के हुए संजय मिश्रा, अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले संजय मिश्रा आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत उनके फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारों में जान फूंकने वाले संजय मिश्रा 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके है।
Sanjay Mishra: अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत उनके फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारों में जान फूंकने वाले संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके है। संजय मिश्रा के कई किरदार आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। छोटा कद, साधारण चेहरा और सांवला रंग होने के बावजूद उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। किसी जमाने में बनारस की गलियों में धूल फांकने वाले संजय मिश्रा ने आज, अपनी मेहनत की दम पर बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल किया है।
संजय मिश्रा ने अपने दम पर हासिल किया खास मुकाम
नॉन फिल्मी बैकग्राउंड (non filmy background) से आने के बाद भी संजय मिश्रा ने अपनी मेहनत से अपनी जमीन तैयार की। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में हुआ था। उनके पिता भारत सरकार में अधिकारी थे। संजय मिश्रा का मन पढ़ाई में कम ही लगता था। लेकिन कला में उन्हें काफी इंट्रेस्ट था। उन्होंने एनएसडी में दाखिला लिया और एक्टिंग के गुण सीखे। यहां उन्हें तिग्मांशू धूलिया (Tigmanshu Dhulia) साथ मिला। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) से पढ़ाई करने के बाद संजय मिश्रा ने फिल्मों का सपना देखा। जिसे पूरे करने के लिए वो मुंबई चले गए।
चाणक्य नाम के सीरियल से की थी अपने करियर की शुरुआत
1990 में चाणक्य नाम के सीरियल में संजय मिश्रा को काम करने का मौका मिला और यहीं से उनके करियर की शुरुआत हो गई। हर तरह के किरदार में जान डालने की काबिलियत रखने वाले संजय मिश्रा ने शुरुआत में अलग-अलग रोल किये। संजय मिश्रा ने आर्टिस्टिक फिल्मों के साथ ही कमर्शियल फिल्मों में भी काम किया। इन फिल्मों में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए। संजय मिश्रा ने अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। इसके साथ ही 25 से ज्यादा प्रोजेक्ट में भी काम कर रहे हैं। संजय मिश्रा का बचपन बनारस की गलियों में बीता है। आज भी बनारस की यादें उनके दिल में बसती हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।