Threat to bomb Indore airport: इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

मध्य प्रदेश में लगातार धमकी के मामले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस से कर दी गई है।

Threat to bomb Indore airport: इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

Threat to bomb Indore airport:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार धमकी के मामले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) से कर दी गई है। वहीं इस केस में पुलिस अधिकारियों ने अभी तक कोई भी औपचारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस साइबर सेल (cyber cell) की मदद से जांच में जुटी हुई है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में पिछले दिनों मिले जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के पत्र में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple of Ujjain) को उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं, अब इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट (Devi Ahilya Airport) को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। 

10 महीने में पांचवी बार मिली धमकी

इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीने में पांचवी बार धमकी मिली है। इस बार ये धमकी एयरपोर्ट सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशल मेल पर मिली है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह ने अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बता दें, ई-मेल के अंत में जय महाकाल और जय आदि शक्ति भी लिखा हुआ है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एन आई एल विषय नाम से जनरल शिवा मेल आईडी से आया था। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। मामले में एरोड्रम पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज किया है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज को धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर एयरपोर्ट पर आने जाने वाली फ्लाइट और पैसेंजरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अलग-अलग जांच एजेंसी अभी अपने स्तर पर जांच कर रही है।  

10 महीने में कब-कब मिली धमकी

पहली धमकी 18 जून को मिली थी। उसके बाद 20 जून को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के दूसरी धमकी मिली। वहीं, तीसरी धमकी 18 मई को और चौथी 29 अप्रैल को मिली। बता दें कि हाल ही में 4 सितंबर को पांचवीं धमकी मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को दी। 

जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर ने भेजा पत्र

उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोज बम स्क्वाड की टीम जांच करती हैं। इसके साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए हैं। धमकी वाला पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। महाकाल मंदिर के साथ उसने राजस्थान के धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की बात लिखी है। हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजे गए पत्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम लिखा हुआ था और पत्र डाक के जरिए भेजा गया था।