Rahul Gandhi: नूंह में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी- बीजेपी ने देश में फैला रखी है नफरत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संकल्प यात्रा का भी आज अंतिम दिन है। इस दौरान राहुल गांधी हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह पहुंचे।

Rahul Gandhi: नूंह में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी- बीजेपी ने देश में फैला रखी है नफरत

Rahul Gandhi:  हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की संकल्प यात्रा का भी आज अंतिम दिन है। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह पहुंचे। ​​​​​नूंह को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस नेता ने यहां से दक्षिण हरियाणा (South Haryana) को साधने की पूरी कोशिश की। 
​​​​​
हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं- राहुल गांधी

नूंह में आयोजित जनसभा में मेवाती पगड़ी पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया गया। इस मौके पर राहुल गांधी के मंच पर फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मामन खान भी मौजूद रहे। मामन खान के खिलाफ नूंह हिंसा का मामला दर्ज है। वह जमानत पर बाहर हैं। राहुल ने कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को वोट मत देना। राज्य की दूसरी छोटी पार्टियों को भी वोट मत देना। हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं। ये बीजेपी की ए, बी और सी टीमें हैं। इन्हें वोट मत देना क्योंकि उनमें और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है। 

बीजेपी ने देश में नफरत फैला रखी है- राहुल

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देश में नफरत फैला रखी है। बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) मिलकर देश में संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।

मोदी जी अब 56 इंच छाती की बात नहीं करते 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती की बात करते थे। लेकिन, अब वह उस बात को नहीं बोलते, उनका चेहरा बदल गया है। इसके अलावा राहुल ने अंबानी और अडानी का बिना नाम लिए कहा कि मोदी सरकार ने अपने दोस्तों समेत देश के 20-25 लोगों का अरबों का कर्जा माफ कर दिया है। लेकिन किसानों का कुछ नहीं किया।

वे नफरत फैलाते हैं- राहुल 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम मोहब्बत की बात करते हैं, जोड़ने की बात करते हैं। वे नफरत फैलाते हैं। देश को तोड़ने का काम करते हैं। यह लड़ाई चुनाव की हो रही है। संविधान देखते हुए राहुल ने कहा कि इस किताब ने ही हमें अधिकार दिए हैं। ये हिंदुस्तान के हर नागरिक का सम्मान है। इस संविधान को बीजेपी और आरएसएस के लोग खत्म करने में लगे हुए हैं। यदि ये चला गया तो आपके पास, गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा।

मोहब्बत ही नफरत की काट है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के लिए सबसे जरूरी बात भाईचारा है। ये बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं। नफरत को मिटाना है भाइयों। हिंदुस्तान नफरत का देश नहीं है। मोहब्बत का देश है। इस देश में हम नफरत को नहीं जीतने देंगे। भाईचारा जीतेगा। नफरत से देश कमजोर होता है। दुख फैलता है, डर फैलता है। मोहब्बत ही नफरत की काट है।