AAP MP Sanjeev Arora: आप सांसद संजीव अरोड़ा के दो घरों पर ईडी का छापा, सिसोदिया-संजय ने केंद्र पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के दो ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। ईडी ने संजीव अरोड़ा के लुधियाना और गुरुग्राम स्थित घर पर छापेमारी की है। संजीव आप सांसद संजीव अरोड़ा अपना बिजनेस भी चलाते हैं।

AAP MP Sanjeev Arora: आप सांसद संजीव अरोड़ा के दो घरों पर ईडी का छापा, सिसोदिया-संजय ने केंद्र पर बोला हमला

AAP MP Sanjeev Arora: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Rajya Sabha MP Sanjeev Arora) के दो ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। ईडी (ED) ने संजीव अरोड़ा के लुधियाना (Ludhiana) और गुरुग्राम (Gurugram) स्थित घर पर छापेमारी की है। आप सांसद संजीव अरोड़ा अपना बिजनेस भी चलाते हैं। संजीव अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने जालसाजी से जमीन अलॉट कराई है। इसी आरोपों के चलते ईडी यह छापेमारी कर रही है। 

ईडी की छापेमारी पर भड़की आम आदमी पार्टी 

वहीं, ईडी की इस छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भड़क उठी। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे किसी भी हमले से नहीं डरेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की एजेंसियां एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में पूरी शिद्दत से लगी हुई हैं। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले न रुकेंगे, ना बिकेंगे और न ही डरेंगे।

संजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर बोला हमला

आप सांसद संजय सिंह ने भी ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले पहुंचे हैं। मोदीजी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ईडी को समझ नहीं आ रहा है। ये एजेंसियां कोर्ट को नहीं मानती, सिर्फ अपने आका की मानती हैं। लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है।