Arvind Kejriwal: केजरीवाल आज दूसरी बार जनता दरबार को करेंगे संबोधित, बीजेपी ने बोला हमला

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज 'जनता की अदालत' जनसभा करेंगे। ये जनसभा दिल्ली के छत्रशाल स्टेडियम में आयोजित होगी।

Arvind Kejriwal: केजरीवाल आज दूसरी बार जनता दरबार को करेंगे संबोधित, बीजेपी ने बोला हमला

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Former CM Arvind Kejriwal) आज 'जनता की अदालत' ('People's Court') जनसभा करेंगे। ये जनसभा दिल्ली के छत्रशाल स्टेडियम (Chhatrashal Stadium) में आयोजित होगी। आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत आप के तमाम नेता ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा।

बीजेपी ने आप पार्टी पर बोला हमला 

वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी (BJP) ने आप पार्टी (you party) पर हमला बोला है। बीजेपी (BJP) ने कहा कि बेहतर होगा अगर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आप कार्यकर्ताओं को भाषण देने और 'जनता की अदालत' का ये नाटक करने के बजाय जनता के सवालों का जवाब दें। इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Delhi BJP State President Virendra Sachdeva) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से छह सवालों के जवाब मांगे हैं। 

केजरीवाल ने भागवत से पूछे 5 सवाल

अरविंद केजरीवाल (Jantar Mantar) ने इससे पहले 22 सितंबर को जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहली 'जनता की अदालत' जनसभा को संबोधित किया था।  इस दौरान केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' में मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से 5 सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा कि जब 75 साल में लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani), मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) और कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) जैसे नेताओं को रिटायर कर दिया गया तो, ये नियम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर लागू क्यों नहीं। उन्होंने ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) कह रहे हैं कि मोदी पर लागू नहीं होगा। भागवत जी जवाब दीजिए। वहीं अपने इस्तीफे को लेकर केजरीवाल ने कहा कि सत्ता और कुर्सी का लालची नहीं हूं। बीजेपी ने भ्रष्टाचारी और चोर कहा तो दुख हुआ। लांछन के साथ कुर्सी तो क्या सांस भी नहीं ले सकता हूं, जी भी नहीं सकता। केजरीवाल ने कहा कि अगला दिल्ली चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा है, अगर मैं ईमानदार लगूं तो ही वोट देना।  

केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिया था इस्तीफा

बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 21 सितंबर को आतिशी (Atishi) ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।