Post Office Recurring Deposit: क्या है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट, कैसे कर सकते है इसमें निवेश
बचपन में हम सबने गुल्लक का इस्तेमाल खूब किया है। पैसों को जोड़ने के लिए गुल्लक का इस्तेमाल आम था। लेकिन जैसे जैसे वक्त बीता लोगों ने गुल्लक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया। लेकिन अब हम आपके लिए एक ऐसी स्कीम लाये है जो गुल्लक की तरह काम करती है। इसका नाम है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) जिसकी मदद से आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Post Office Recurring Deposit: बचपन में हम सबने गुल्लक का इस्तेमाल खूब किया है। पैसों को जोड़ने के लिए गुल्लक का इस्तेमाल आम था। लेकिन जैसे जैसे वक्त बीता लोगों ने गुल्लक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया। लेकिन अब हम आपके लिए एक ऐसी स्कीम लाये है जो गुल्लक की तरह काम करती है। इसका नाम है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) जिसकी मदद से आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप इस स्कीम का इस्तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मान लीजिए कि अगर आप इसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करते रहें तो, 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपके हाथ बड़ी रकम होगी। फिलहाल इस पर 6.70% सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं अगर आप इसमें 5 साल तक हर महीने 2 हजार रुपए जमा करेंगे तो आप इस पर 1 लाख 42 हजार रुपए का एकमुश्त फंड तैयार कर सकते हैं। तो चलिए इस स्कीम के बारे में हम आपको पोस्ट ऑफिस RD के बारे में बताते है।
क्या है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट ?
बचत करने के लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट या RD आपकी बड़ी मदद कर सकती है। इसके लिए आपको करना यह है कि आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम मिलेगी। वहीं इसमें खास बात यह है कि घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर आपको ब्याज तो नहीं मिलेगा, पर यहां आपको पैसे जमा करने पर ब्याज भी मोटी मिलता है।
5 साल तक 1 हजार/महीना निवेश पर मिलेगा इतना फंड
अगर आप इंडिया पोस्ट की RD में 1 हजार रुपए प्रति महीने की रकम इन्वेस्ट करते हैं, तो यह पैसा 6.7% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद मैच्योर होने पर यह लगभग 70 हजार 989 रुपए हो जाएंगे।
RD में पैसा जमा कर ले सकते हैं लोन
इस स्कीम में एक सुविधा और है कि इसमें आपको RD पर लोन की सुविधा भी मिलती है। मतलब की अगर आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप बिना RD तुड़वाए इस पर लोन भी ले सकते है। बता दें कि इसमें पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर लोन मिलता है। यानी की अगर आप पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली RD में लगातार 12 किस्त जमा कर लेते हैं तो आप लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसका मतलब है कि ये सुविधा लेने के लिए आपको कम से कम एक साल लगातार रकम डिपॉजिट करनी होगी। वहीं इसके एक साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप RD पर लोन लेते हैं तो आपको लोन की रकम पर ब्याज 2% + RD खाते पर लागू ब्याज दर के रूप में लागू होगा। जिस प्रकार अभी RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है, तो ऐसे में अगर आप अभी RD पर ब्याज लेते है तो आपको 8.7% सालाना की ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है अकाउंट
इस स्कीम की खासियत है कि कोई भी व्यक्ति RD अकाउंट खोल सकता है। इतना ही नही छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। साथ ही आप किसी भी पोस्ट ऑफिस के जरिए इसमें अकाउंट खोल सकते हैं।