UP Weather Update Today: 10 जिलों में बारिश-ओले और 5 शहरों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी
लखनऊ में मंगलवार देर रात रिमझिम बारिश हुई जिसके बाद सुबह घना कोहरा छाया रहा और तेज हवाएं चलती रहीं। इसी के साथ कानपुर में भी सुबह हल्की बारिश हुई। जिसके चलते ठंड बढ़ गई है।
UP Weather Update Today: मंगलवार 9 जनवरी को लखनऊ-कानपुर समेत कई शहरों में बूंदाबांदी हुई। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में 3 जनवरी यानी 8 दिनों से लगातार अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बरसात हो रही है। वहीं आज यानी बुधवार 10 जनवरी को मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।
देर रात हुई रिमझिम बारिश
लखनऊ में मंगलवार देर रात रिमझिम बारिश हुई जिसके बाद सुबह घना कोहरा छाया रहा और तेज हवाएं चलती रहीं। इसी के साथ कानपुर में भी सुबह हल्की बारिश हुई। जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। वहीं लखनऊ, मेरठ और बरेली समेत 5 शहरों में कोल्ड डे रिकॉर्ड हुआ है। इसी के साथ आज प्रदेश के सभी जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
10 जनवरी के बाद गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार 11 जनवरी के बाद से प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं। 11 जनवरी के बाद अलग-अलग शहरों में शुक्रवार से धूप निकलने के भी आसार हैं। हालांकि कड़ाके की ठंड से निजात मिलने के अभी कोई आसार नहीं हैं। जानकारी के अनुसार 10 जनवरी के बाद फिर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं ठंड लेकर यूपी में प्रवेश करेंगी जिससे प्रदेश का पारा तेजी से नीचे गिरना शुरू हो जाएगा।
5 शहरों में कोल्ड-डे
वहीं मंगलवार 9 जनवरी को प्रदेश के 5 शहर मेरठ, बरेली, झांसी, लखनऊ और मुजफ्फरनगर कोल्ड डे की चपेट में रहे। बता दें कि अगर दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री कम हो तो उसे कोल्ड डे माना जाता है। इसके साथ ही इस दौरान रात का तापमान 10 डिग्री होना चाहिए। और अगर दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री से भी कम हो जाए तो सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनती है।