Haryana Assembly Elections: हरियाणा में सुबह 7 बजे से मतदान जारी, 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। हरियाणा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की ओर से विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में सुबह 7 बजे से मतदान जारी, 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

Haryana Assembly Elections:  हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। हरियाणा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की ओर से विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 464 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 

बीजेपी और आप को छोड़कर बाकी सभी दल दूसरे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने CPI-M के साथ एक सीट पर गठबंधन किया है। वहीं जजपा, सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ, जबकि इनेलो ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। वहीं, 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मनपसंद कैंडिडेट को अपना वोट देंगे। सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है। चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर को होगा। 

खट्‌टर ने सबसे पहले वोट डाला

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने करनाल में मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डाला। वहीं, सीएम नायाब सिंह सैनी ने भी नारायणगढ़ में वोट डाला। उधर, शूटिंग प्लेयर और ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने भी वोट डाला। मनु भाकर ने झज्जर में वोट डालने के बाद कहा कि मैंने पहली बार मतदान किया है। सभी मतदाता सही उम्मीदवार चुनकर अपना वोट डालें।

सोनीपत-पंचकूला में ईवीएम मशीन खराब होने की मिली शिकायत

शनिवार (5 अक्टूबर) सुबह सोनीपत-पंचकूला में ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली। इस कारण वहां मतदान आधे घंटे देर से शुरू हुआ। वहीं रोहतक के महम से हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता पर हमले का आरोप लगाया। धक्कामुक्की में उनके कपड़े फट गए और उनके निजी सचिव घायल हो गए। बलराज कुंडू ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने ये हमला कराया है। 

बीजेपी मेरा स्वागत करने को तैयार- कुमारी सैलजा

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने सैलजा से सवाल किया कि अगर कांग्रेस हरियाणा में जीतेगी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी में आलाकमान ही फैसला करता है। यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा। हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है। बीजेपी के ऑफर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह पहले से ही बहुत कमजोर है। वह अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेगी। हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतेंगे।

निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार बनेगी- किरण चौधरी

बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हिसार में मतदान किया। मतदान के बाद  उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपके वोट से ही सरकार बनेगी। इसलिए मेरा मानना ​​है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए जिसने आपके लिए काम किया हो, जो ईमानदार हो, वफादार हो। आज हरियाणा की जनता को तय करना होगा कि एक ओर बीजेपी की सरकार है जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया है, महिलाओं को आगे बढ़ाया, युवाओं को नौकरियां दी और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो भ्रष्टाचार करने में शामिल हैं, झूठ बोलने में माहिर हैं। बीजेपी आम जनता की आवाज सुनती है और उनके हितों को प्राथमिकता देती है। निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार बनेगी। किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भिवाणी की तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं।

कांग्रेस को वोट करें- आदित्य सुरजेवाला

कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं हरियाणा की जनता से विकास और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह करता हूं।

बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है- नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक बूथ पर वोट डाला। उन्होंने मतदान करने के बाद कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से 100 प्रतिशत वोट डालने की अपील करना चाहता हूं। हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है। बीजेपी 8 अक्टूबर को भारी अंतर से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जायेगा। आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है।

खड़गे ने युवाओं से की मतदान की अपील

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है। मेरी हरियाणा के छत्तीस बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा। EVM पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है। सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है। आज का आपका एक वोट इन सबपर विराम लगा देगा। हरियाणा फिर से तरक्की के रास्ते पर चल पड़ेगा। अगर हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए ताकि पूरी तरह बदलाव हो सके। मैं अपने युवाओं से, खासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में जरूर भागीदारी बनें।

बड़ी संख्या में करें मतदान ताकि जीवित एवं सुरक्षित बना रहे संविधान- मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर हरियाणा के लोगों से वोट डालने की अपील की। मायावती ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में सर्वसमाज के सभी वोटर भारी संख्या में वोट डालकर सही व अच्छे लोगों को विजयी बनाएं। ताकि देश में लोकतंत्र व यहां का मानवतावादी संविधान जीवित एवं सुरक्षित बना रहे। अतः ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प निभाना जरूरी है।

मंत्री बनना मेरे हाथ में नही- विनेश फोगाट

हरियाणा में मतदान के दिन वोट डालने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट भी सुबह सुबह पहुंचीं। उन्होंने कहा कि ये मौका हरियाणा के लिए उत्सव जैसा है। विनेश ने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट डालें। विनेश ने कहा कि जब 10 साल पहले हुड्डा सीएम थे तो राज्य में खेलों की स्थिति अच्छी थी। कांग्रेस की जीत और मंत्री बनने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि मंत्री बनना न बनना मेरे हाथ में नहीं है, ये हाई कमान के हाथ में हैं। 

पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों से की रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज से 

बीजेपी की सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें- अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा- वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है। आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा। सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गाँव-गाँव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें। झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है। पहलै मतदाण, फेर जलपाण।'