Lucknow News: लखनऊ में 8वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय छात्र ने अपने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया।

Lucknow News: लखनऊ में 8वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय छात्र ने अपने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद कोचिंग सेंटर समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग और पुलिस छात्र को हॉस्पिटल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

IIT-JEE की तैयारी कर रहा था छात्र 

घटना लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) की है। चरण प्लाजा के पास IIT-JEE की तैयारी कर रहा छात्र शनिवार सुबह कोचिंग पहुंचा और कॉमर्स बिल्डिंग के 8वीं फ्लोर पर चला गया। वह फायर सर्विस की सीढ़ियों से चढ़कर छत पर पहुंचा था। उसने छत पर अपना बैग और चप्पल रख दी। फिर वहां से कूद गया। वहीं आदित्य को गिरता देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कॉमर्स हाउस बिल्डिंग में तैनात गार्ड ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही हजरतगंज पुलिस (Hazratganj Police) मौके पर पहुंच गई और आदित्य को अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों न उसे मृत घोषित कर दिया।

नोएडा में रहते हैं छात्र के माता-पिता

छात्र की पहचान जानकीपुरम निवासी आदित्य दुबे के रूप में हुई है। वह लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में अपने चाचा के परिवार के साथ रहता था। उसके माता-पिता नोएडा में रहते हैं। आदित्य के पिता विनय दुबे एक कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं और मां हाऊस वाइफ हैं। आदित्य के मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही पुलिस 

हजरतगंज पुलिस (Hazratganj Police) ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी तक छात्र की आत्महत्या करने का कारण नहीं पता चल सका है। बताया जा रहा है कि छात्र इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। वह बीते कई दिनों से गुमसुम था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कोचिंग सेंटर और आत्महत्या करने वाली कॉमर्स हाउस बिल्डिंग के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) की छानबीन में जुट गई है।