khabar Kaam ki: जब आप कार के साथ डूबने लगे तो ऐसे बचाएं अपनी जान
अगर आप भी कार के मालिक हैं और बारिश के दिनों में आने-जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं तो, ये ‘मतलब की खबर’ आपके बहुत काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि, अगर आप अपनी कार के साथ गहरे पानी में फंस जाए तो, अपनी और अपनी फैमिली की जान बचाने के लिए क्या करें।
Matalab ki khabar: देश में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद शहरी इलाकों में पानी भर जाना आम बात है। खासकर स्मार्ट सिटी (smart city) कहे जाने वाले शहरों में आजकल थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़कें, नदियां बन जाती हैं और अंडरपास तालाब। जिससे आम लोगों को परेशानियां तो होती ही हैं लेकिन कभी-कभी ये जानलेवा भी हो जातीं हैं। सड़कों पर भरे पानी के चलते कारें बंद हो जातीं हैं। यहां तक कि कहीं-कहीं पानी इतना ज्यादा होता है कि पूरी कार ही डूब जाती है। फिर कार में पानी भरने लगता है और कार सवार लोगों की मौत हो जाती है।
फरीदाबाद में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे डूबी कार, दो की मौत
इसका ताजा मामला हरियाणा (Haryana) से सामने आया है। फरीदाबाद (Faridabad) के एक रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरे बारिश के पानी में एक कार डूब गई। फिर कार में पानी भरने लगा। इस दौरान कार में बैठे एचडीएफसी (HDFC) के बैंक मैनेजर और कैशियर ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन पानी में डूबने से कार का ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम (automatic lock system) फेल हो गया। इसके साथ ही कार का दरवाजा भी लॉक हो गया। जिससे दोनों कार से बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की मौत हो गई। यह हादसा 13 सितंबर की रात करीब 11 बजे का है।
पानी में फंसे कार तो ऐसे बचाए जान
वहीं अगर आप भी कार के मालिक हैं और बारिश के दिनों में आने-जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं तो, ये ‘खबर काम की’ आपके बहुत काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि, अगर आप अपनी कार के साथ गहरे पानी में फंस जाए तो, अपनी और अपनी फैमिली की जान बचाने के लिए क्या करें।
आपके पास सिर्फ एक मिनट का समय
सबसे पहले आप ये जान लें कि जब कार गहरे पानी में फंस जाती है तो ड्राइवर के पास बाहर निकलने के लिए बहुत कम समय होता है। इसलिए सबसे पहले कार के शीशे खोल दें। खिड़कियों तक पानी पहुंचने से पहले ही कार से निकलने की पूरी कोशिश करें। अगर दरवाजा नहीं खुल रहा है तो खिड़कियों से ही बाहर निकल जाए। इस प्रोसेस के लिए आपके पास सिर्फ एक मिनट का ही समय है। क्योंकि एक बार जब कार पूरी तरह से डूब जाती है, तो पानी के दबाव के कारण खिड़कियों और दरवाजों को खोलना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही कार का ऑटोमेटिक सिस्टम भी फेल हो जाता है। जिससे कार लॉक हो जाती है और अगर कार लॉक हो गई तो दरवाजा तो दूर आप खिड़की भी नहीं खोल सकते।
मदद आने का ना करें इंतजार, इस टूल का करें इस्तेमाल
इसके अलावा अगर कार लॉक भी हो जाए तो आप घबराए नहीं, और ना ही किसी तरह की मदद आने इंतजार करें। आप बिना समय गवाए कार के शीशे तोड़ने की कोशिश करें। इसके लिए आप हथौड़ी या किसी दूसरी चीज से कार का शीशा तोड़ने की कोशिश करें। अगर आपकी कार में हथौड़ी या कोई दूसरी चीज नहीं है तो भी आप घबराए नहीं। कार का शीशा तोड़ने के लिए आप सीट के हेडरेस्ट का इस्तेमाल करें। सीट में लगे हेडरेस्ट (headrest) को निकालें और उसके निचले हिस्से यानी लोहे के रॉड की तरफ से शीशे को तोड़े। यहां सीट के हेडरेस्ट को आप एक सेफ्टी टूल (safety tool) के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। इसको कार का शीशा तोड़ने के लिए ही डिजाइन किया गया है। इससे खिड़की का शीशा तोड़कर आप बाहर निकल सकते हैं।