Women's T20 World Cup 2024:टीम इंडिया के पहले खिताब में बाधा बनी ये खतरनाक टीम

क्रिकेट की दुनिया में महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत UAE की से होने जा जा रही है। पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां राजनीतिक हालात को देखते हुए आईसीसी ने इसे UAE में शिफ्ट करने का फैसला किया।

Women's T20 World Cup 2024:टीम इंडिया के पहले खिताब में बाधा बनी ये खतरनाक टीम

Women's T20 World Cup 2024:क्रिकेट की दुनिया में महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत UAE की से होने जा जा रही है। पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां राजनीतिक हालात को देखते हुए आईसीसी ने इसे UAE में शिफ्ट करने का फैसला किया।इस विश्व कप में 10 टीमों के बीच 17 दिन में 23 मैच खेले जाएंगे।5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है जिसमें टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। इसे ग्रुप ऑफ़ डेथ भी कहा जा रहा है।इस विश्व कप का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।भारतीय टीम ने अभी तक एक बार भी महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती हैलेकिन इस बार टीम इंडिया ने बढ़िया तैयारी की है।और वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है।भारत के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है।जो मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।सबकी नज़रें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सबसे ज्यादा हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को महा मुकाबला 

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकबला 6 अक्टूबर को होगा जो कि दुबई में खेला जाएगा।भारत और पाकिस्तान के बीच का कोई भी खेल रोमांच के चरम पर होता है आई८श्र में महिला क्रिकेट विश्व कप में भी इसी कि उम्मीद जताई जा रही है। टीम इंडिया ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता।जबकि ऑस्ट्रेलिया 6 बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के नाम भी 1-1 खिताब हैं। भारतीय टीम सिर्फ एक बार 2020 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था।दुबई और शारजाह में विश्व कप के मैच होने के कारण भारत को इस बार विश्व कप में प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का पहली बार होगा विश्वकप में इस्तेमाल

इस वर्ल्ड कप में स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का पहली बार इस्तेमाल होने जा रहा है।ICC ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “हर खेल में कम से कम 28 कैमरे होंगे।जिसकी मदद से हर गेम को अच्छे तरीके से देखा जाएगा।इस नयी व्यवस्था के अलावा DRS सिस्टम की भी व्यवस्था होगी।जिसमें हॉक-आई स्मार्ट रीप्ले सिस्टम शामिल होगा।जिससे टीवी अंपायर्स को जल्दी और सटीक डिसीजन देने में आसानी होगी”।इसमें स्टेडियम के चारों ओर तैनात हॉक-आई के आठ हाई-स्पीड कैमरे को दो हॉक-आई ऑपरेटर के साथ मिलकर टीवी अंपायर फैसला लेगा।इसमें टीवी डायरेक्टर शामिल नहीं होंगे।इस तकनीक का इस्तेमाल पहले द हंड्रेड लीग और आईपीएल 2024 में भी किया जा चुका है।स्टंपिंग के लिए नई प्रणाली टीवी अंपायर को ट्राई-विजन दिखाएगी।वह एक ही फ्रेम में साइड-ऑन कैमरों के साथ-साथ फ्रंट-ऑन से फुटेज देख पाएंगे।हॉक-आई कैमरे लगभग 300 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से रिकॉर्ड करते हैं इससे अंपायरों के लिए निर्णय लेना और आसान होगा।

ग्रुप ऑफ़ डेथ में है भारत की टीम   

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।इसके बाद 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा। ये मुकाबला रविवार दोपहर 330 बजे से शुरू होगा।9 अक्टूबर को भारतीय टीम श्रीलंका।और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी।पिछले तीन टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम एक बार फाइनल में और दो बार सेमीफाइनल में पहुंची है।भारत के सभी मुकाबले कड़ी टीमों के बीच में हैं।जिसे ग्रुप ऑफ़ डेथ कहा जा रहा है।भारत जिस पूल में है उसमें न्यूजीलैंड  पाकिस्तानश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया भी है।ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए मशक्कत करनी पद सकती है।लेकिन भारत के हालिया फ़ार्म को देखते हुए कहा जा रहा है कि मुकाबले भेले ही कड़े होंगे लेकिन कप भारत का होगा।