Urmila Matondkar : राम गोपाल वर्मा ने किया था उर्मिला मातोंडकर का करियर बर्बाद, 16 साल बाद एक्टिंग वर्ल्ड में कर रहीं कमबैक

छम्मा छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडर आज 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनके चेहरे की मासूमिय और खूबसूरती को देख आज भी लोग यहीं कहते हैं सपने में मिलती है ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है

Urmila Matondkar : राम गोपाल वर्मा ने किया था उर्मिला मातोंडकर का करियर बर्बाद, 16 साल बाद एक्टिंग वर्ल्ड में कर रहीं कमबैक

Urmila Matondkar Birthday:  बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने हुस्न और अदायगी से लोगों को रंगीला बना दिया। छम्मा छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडर आज 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनके चेहरे की मासूमिय और खूबसूरती को देख आज भी लोग यहीं कहते हैं सपने में मिलती है ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है....उर्मिला मातोंडकर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा चमत्कार दिखाया कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं। कई बार तो उन्हें हीरो से भी ज्यादा फीस मिलती थी

16 साल बाद उर्मिला का एक्टिंग की दुनिया में कमबैक 

उर्मिला 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं, उन्होंने जुदाई, रंगीला, सत्या, जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, लेकिन उर्मिला की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं और धीरे धीरे उनका फिल्मी करियर खत्म होता चला गया और इसके पीछे की वजह थी उर्मिला की एक जिद, जो कि बाद में उन पर ही भारी पड़ गई। 

साल 2019 में उन्होंने पॉलिटिक्स में भी किस्मत आजमाई, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी। बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म थी ‘ईएमआई’ जो 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उर्मिला ने कई छोटे- मोटे कैमियो रोल किये लेकिन बतौर हीरोइन उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली और अब 16 साल बाद उर्मिला को ओटीटी के जरिए एक्टिंग में कमबैक करने का मौका मिला है। जी हां वो इसी साल अपकमिंग वेबसीरीज तिवारी में नजर आएंगीं।

10 साल की उम्र में फिल्म ‘मासूम’ में किया काम
 
4 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला मातोंडर की परवरिश एक मिडिल क्लास फैमिली में हुई थी। उर्मिला की स्कूलिंग मुंबई में ही पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। बचपन में उर्मिला अपने बाबा के साथ अक्सर थिएटर देखने जाया करती थीं और यहीं से उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी हो गईं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 10 साल की उम्र में 1983 में आई फिल्म मासूम में काम किया था। 17 साल की उम्र में उर्मिला को मलयालम फिल्म चाणक्यन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म नरसिम्हा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। 

जब उर्मिला ने शाहरुख खान को मारी थी लात

उर्मिला की दूसरी फिल्म थी चमत्कार इस फिल्म में उर्मिला के साथ थे शाहरुख खान, दोनों ही इडस्ट्री में नये थे और दोनों की ये दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बड़ा मजेदार है। फिल्म में काम करने के दौरान उर्मिला काफी नर्वस थीं। फिल्म के गाने ‘बिच्छू ओ बिच्छू’ को फिल्माने में तो उर्मिला के पसीने छूट गए थे, क्योंकि एक सीन में उन्हें शाहरख को लात मारनी थी। काफी रिटेक के बाद भी उर्मिला, शाहरुख को लात नहीं मार पा रही थीं, क्योंकि उर्मिला से शाहरुख की मुलाकात शूट से महज दो मिनट पहले हुई थी और वो उनके लिए एक अजनबी की तरह थे। सीन करते वक्त उर्मिला काफी पैनिक हो जाती थी। फिर शाहरुख ने उन्हें समझाया कि तुम मुझे किक कर सकती हो और फिर कहीं जाकर शॉट ओके हुआ। 

फिल्म ‘रंगीला’ ने बनाया सुपरस्टार

उर्मिला, फिल्म आ गले लग जा में जुगल हंसराज के साथ नजर आईं। उर्मिला को काफी पसंद भी किया गया, लेकिन उन्हें असली सफलता मिली 1995 में आई फिल्म 'रंगीला' से। जिसमें उनके अपोजिट थे आमिर खान और जैकी श्रॉफ। फिल्म सुपरहिट रही और उर्मिला रातोंरात स्टार बन गईं। तो वहीं उर्मिला को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।  

फिल्म जुदाई के लिए उर्मिला नहीं थी पहली पसंद

उर्मिला की सुपरहिट फिल्म जुदाई 1997 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने जान्हवी साहनी का रोल प्ले किया था, जिसके लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। उर्मिला से पहले ये रोल जूही चावला और करिश्मा कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन दोनों ने इससे इंकार कर दिया था और फिर ये फिल्म उर्मिला को मिल गई। जिसमें उन्होंने बेहतरीन काम किया।

उर्मिला बन गई थी ‘हाइएस्ट पेड’ एक्ट्रेस

रंगीला के हिट होने के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। साल 1999 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें जानम समझा करो, हम तुमपे मरते हैं, दिल्लगी, सत्या, मस्त, कौन और खूबसूरत जैसी फिल्में शामिल हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खुद उर्मिला ने बताया था कि अपने करियर के पीक पर उन्हें हीरो से ज्यादा फीस मिलने लग गई थी। लेकिन उर्मिला के एक गलत फैसले ने उनके करियर को बर्बाद कर दिया। 

राम गोपाल वर्मा ने किया था उर्मिला का करियर बर्बाद

दरअसल ये किस्सा शुरु होता है उर्मिला और फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा के अफेयर से। फिल्म 'रंगीला' की शूटिंग के दौरान रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। वो उर्मिला के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने अपने ऑफिस में उर्मिला के नाम पर एक कमरा भी बनवाया था, जिसकी दीवारें उर्मिला की तस्वीरों से भरी थीं। राम गोपाल वर्मा अपनी हर फिल्म में सिर्फ उर्मिला को ही कास्ट करते थे, उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की करीब 13 फिल्मों में बतौर हिरोइन काम किया। वहीं उर्मिला ने भी फैसला कर लिया कि वो सिर्फ राम गोपाल वर्मा की ही फिल्में करेंगी और यही गलती उनके बेहतरीन करियर पर भारी पड़ गई। उर्मिला बाकी डायरेक्टर्स की फिल्में लगातार ठुकराती जा रही थीं। एक समय ऐसा आया जब रामू ने भी उर्मिला को लेकर फिल्में बनानी बंद कर दीं। 

राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने उर्मिला को मारा था थप्पड़

उर्मिला को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी वहीं उनकी पर्सनल लाइफ पर भी इसका बुरा असर पड़ा। उर्मिला से अफेयर के चलते रामू की शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद हो गई। कहा तो ये भी जाता है कि एक बार किसी फिल्म के सेट पर राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने उर्मिला को थप्पड़ मार दिया था। इस बात से इतना हंगामा हुआ कि राम गोपाल वर्मा ने अपनी पत्नी को तलाक तक दे दिया। 

फिर 2016 में उर्मिला ने अपने से 9 साल छोटे बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। फिलहाल उर्मिला 16 साल बाद अपकमिंग वेबसीरीज तिवारी के जरिये एक्टिंग वर्ल्ड में कमबैक कर रही है, जिसमें वो एक्शन अवतार में नजर आएंगी।