Yogi in Prayagraj: BJP SC मोर्चा सम्मेलन में बोले योगी, डबल इंजन की सरकार ने अंबेडकर का मान बढ़ाने का किया काम
सीएम योगी प्रयागराज के मेवालाल इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां वह BJP SC सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मलेन में सीएम योगी ने करीब 23 मिनट तक अपनी बात कही, जिसमें उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी जिक्र किया।
Yogi in Prayagraj: आज सीएम योगी प्रयागराज के मेवालाल इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां वह BJP SC मोर्चा सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मलेन में सीएम योगी ने करीब 23 मिनट तक अपनी बात कही, जिसमें उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी जिक्र किया। सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि, 2017 के पहले की सरकारों में अनुसूचित जाति के लोगों को सम्मान नहीं मिलता था। लेकिन जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, अनुसूचित जाति के भाईयो और बहनों के सम्मान और स्वाभिमान में वृद्धी हुई है।
संविधान निर्माता का जिक्र
सीएम योगी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने भीमराव आंबेडकर का मान बढ़ाने का काम किया है। सीएम योगी ने आगे कहा कि लखनऊ, दिल्ली ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के उस स्थान को भी हमारी सरकार में संवारा जा रहा है जहां रहकर बाबा साहेब ने पढ़ाई की थी। योगी ने कहा कि बाबा साहेब से जुड़े 5 स्थलों को हमारी सरकार ने भव्य बनाया। सीएम ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने बाबा साहेब को सम्मान दिया है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में BJP SC मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे CM योगी, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी जानकारी
मुफ्त राशन की भी की बात
सीएम योगी ने सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन पर भी बात की। योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों को राशन से वंचित कर रखा था। लेकिन, कोरोना काल में आपने देखा होगा कि डबल इंजन सरकार ने गरीबों को फ्री राशन दिया।
विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
मिर्जापुर के बाद सीएम प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने काशी प्रांत की 14 लोकसभा सीटों के अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे। काशी प्रांत में करीब 35% वोटर अनुसूचित जाति के वोटर हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बसपा की निष्क्रियता के बाद अब अनुसूचित जाति के वोटरों पर बीजेपी की नजर है। यही कारण है कि भाजपा प्रदेश के सभी प्रांतों में अनुसूचित जाति महासम्मेलन आयोजित कर रही है।
प्रयागराज में 3,357 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
CM योगी ने प्रयागराज में 3,357 करोड़ की 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया। CM ने करीब 3 हजार करोड़ रुपए की 350 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा, करीब 274 करोड़ रुपए के 74 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
बच्चे का किया अन्नप्राशन
योगी ने मंच पर 6 माह की बेटी कृति को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। कृति सोरांव के रामपुर मल्हुआ गांव के अनुसूचित जाति के अर्जुन सरोज की बेटी हैं। योगी ने मंच पर बुलाकर कृति को टीका लगाया और अपने हाथों से खीर खिलाया।
महाकुंभ 2025 के लिए जारी किया बजट
योगी ने सम्मेलन में आगामी महाकुंभ 2025 को देखते हुए आज महाकुंभ से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के लिए बजट भी जारी किया। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में पूरे देश और दुनिया से लोग प्रयागराज आएंगे।