IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन के बीच सामने आई बड़ी खबर, रोहित शर्मा छोड़ेंगे मुंबई!

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा दावा किया है। वान ने दावा किया है कि रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई से नही खेलेंगे।

IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन के बीच सामने आई बड़ी खबर, रोहित शर्मा छोड़ेंगे मुंबई!

IPL 2024 : आईपीएल सीजन 2024 अपने पड़ाव के बीच में पहुंच चुका है। ऐसे में अब अगले सीजन को सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन (IPL Season 2024) से पहले होने वाली मेगा नीलामी के लिए भी खुद को तैयार कर रही हैं। ऐसे में नीलामी के पहले टीम इंडिया (Indian cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (England cricket team captain) और धाकड़ बल्लेबाज माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा दावा किया है। वान ने दावा किया है कि रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई से नही खेलेंगे। पूर्व अंग्रेज दिग्गज के इस दावे ने सभी को चौंका दिया है। यही नहीं वान ने अपने दावे के यह भी बताया है की रोहित किस फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया ही वो एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं।

धोनी को रिप्लेस करेंगे रोहित

माइकल वॉन (Michael Von) का मानना है की इंडियन कैप्टन अगले सीजन (IPL Season 2025) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का साथ छोड़कर चेन्नई का हाथ थाम सकते है। वॉन ने कहा कि रोहित शर्मा धोनी के सही विकल्प हो सकते हैं। माइकल वॉन का ये दावा उस वक्त सामने आया है जब धोनी के आईपीएल करियर को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का यह आखिरी आईपीएल है और इसके बाद वह इस टूर्नामेंट को अलविदा कह देंगे। जाहिर है कि आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और अपनी जगह ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की कमान सौंप दी थी। गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके का इस सीजन प्रदर्शन ठीक रहा है और टीम ने अबतक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उनकी कप्तानी में सीएसके की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी पांच बार अपने नाम की है। साथ ही धोनी आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान है जिन्होंने 100 से ज्यादा मैचों में टीम जीत दिलाई है। हालांकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी अब वान की तरह ये मानने लगे हैं कि रोहित शर्मा अगले सीजन में धोनी को रिप्लेस करेंगे।

हार्दिक की हूटिंग पर बोले वान

माइकल वॉन ने अपने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि रोहित चेन्नई जाएंगे और धोनी को रिप्लेस करेंगे। ऋतुराज इस साल उनकी जगह भूमिका निभा रहे हैं, हो सकता है रोहित अगले साल यह रोहित करते दिख सकते हैं।मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूं।।अपने इंटरव्यू के दौरान वान हार्दिक की हूटिंग से भी आहत दिखे। उन्होंने कहा हार्दिक की हूटिंग करना सही नहीं है। हार्दिक अभी कठिन समय से गुजर रहे हैं और यह उनकी गलती नहीं है। उन्हें मुंबई इंडियंस में दोबारा बुलाया गया था। कौन इस बात के लिए मना करेगा? हार्दिक को वो काम सौंपा गया जिसे हर भारतीय क्रिकेटर करना चाहेगा। मैं निजी तौर पर रोहित को चाहता था। साथ ही माइकल वॉन ने कहा कि हार्दिक का मुंबई में वापस आना पहले ही उनके लिए दबाव भरा था। सही फैसला यह होता कि रोहित को कप्तान बनाए रखते और हार्दिक को अगले साल या इसके बाद कप्तान बनाते। लेकिन हूटिंग करना मुझे कहीं से भी समझ नहीं आया। जब उन्हें गुजरात में बू किया गया तो मैं वहीं था, लेकिन इसके बाद वह हैदराबाद गए और फिर वानखेड़े आए जहां मुंबई के फैंस ने हार्दिक की हूटिंग की। मुझे यह बिलकुल समझ नहीं आया।