Ravi Kana: स्क्रैप माफिया रवि काना की 50 करोड़ की संपत्ति सीज, 40 बीघे में बन रही थी फैक्ट्री

पुलिस ने दिल्ली समेत एनसीआर में फैली रवि काना की करीब 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की है। साथ ही और भी संपत्ति को चिन्हित कर रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी लगातार चल रही है।

Ravi Kana: स्क्रैप माफिया रवि काना की 50 करोड़ की संपत्ति सीज, 40 बीघे में बन रही थी फैक्ट्री

Ravi Kana: स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के अब तक कुल 7 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं और 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त हो चुकी है। वहीं स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है इसी के साथ-साथ ही पुलिस उसके गैंग के लोगों की धरपकड़ भी करती जा रही है।

रवि काना के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी 

इसके अलावा पुलिस ने दिल्ली समेत एनसीआर में फैली रवि काना की करीब 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की है। साथ ही और भी संपत्ति को चिन्हित कर रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी लगातार चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सीपी लक्ष्मी सिंह का एक और बड़ा एक्शन हुआ है। जिसमें गैंगस्टर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है। रवि काना के साथ तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, प्रहलाद, रवि की सीए काजल झा और पत्नी मधु के नाम भी गैर जमानती वारंट जरी किया गया है।

50 करोड़ में बन रही स्क्रैप फैक्ट्री

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई करते हुए डीसीपी साद मियां के नेतृत्व में रवि काना की खुर्जा में बन रही 50 करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 40 बीघा जमीन पर स्क्रैप माफिया रवि काना अपनी एक और स्क्रैप फैक्ट्री को रहा था, जिसको सीज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री की अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है।