Risabh Pant Birthday:जन्मदिन पर ऋषभ पंत ने कही दिल की बात

टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आज यानि कि 4 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1997 में आज ही के दिन यानि 4 अक्टूबर को उनका जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। ऋषभ पंत आज भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेट कीपर बल्लेबाज़ हैं।

Risabh Pant Birthday:जन्मदिन पर ऋषभ पंत ने कही दिल की बात

Risabh Pant Birthday: टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आज यानि कि 4 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1997 में आज ही के दिन यानि 4 अक्टूबर को उनका जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। ऋषभ पंत आज भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेट कीपर बल्लेबाज़ हैं। करीब डेढ़ साल पहले जब वो एक भीषण कार दुर्घंता में घायल हो गए थे तो किसी ने नहीं सोचा था कि ऋषभ क्रिकेट के मैदान में दमदार वापसी करेंगे। लेकिन ऋषभ पंत ने हाल के बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से धमाकेदार वापसी की हैऋषभ ने शतक बांग्लादेश के खिलाफ तेज़ बनाया और बता दिया कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज़ के रूप में उनका कोई विकल्प नहीं है।ऋषभ ने अपने जन्मदिन पर शायराना अंजाद में कुछ मोटिवेशनल लाइन्स शेयर करते हुए कहा है कि।”खुद पर विश्वास रखो और रातोंरात सफलता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए”।ऋषभ ने अपने बर्थडे पर सफलता का मंत्र बताया है।पंत ने चार्लोट फ्रीमैन की कुछ लाइनों को शेयर करते हुए फैंस को खुद की तलाश में बार-बार खो जाने को कहा।।साथ कहा कि अपनी यात्रा पर विश्वास करना चाहिए और दूसरे लोग क्या सोचते हैं इसके बारे में भूल जाना चाहिए।

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत क्रिकेट से हो गए थे दूर 

ऋषभ पंत साल 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे।हादसा इतना गंभीर था कि उससे उबरने में उन्हें साल भर लगा।बहुत से लोगों ने कह दिया था ऋषभ अब कभी क्रिकेट के मैदान में नहीं उतर सकेंगे।ऐसे में उनकी वापसी दूसरों के लिए काफी प्रेरणादायक है।ऋषभ पंत कि  क्रिकेट की कहानी बेहद दिलचस्प है।12 साल की उम्र में वो अपनी मां के साथ रूड़की से दिल्ली आ गए थे और क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।पंत ने क्रिकेट सीखने के लिए दिल्ली आकर सबसे पहले सोनेट क्रिकेट एकेडमी में अपना एडिमिशन कराया।कड़ी मेहनत के बाद उन्हें 18 साल की उम्र में 2015 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू का मौका मिला।रणजी ट्रॉफी में उन्होंने बंगाल के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला।

इसके बाद उन्होंने इसी साल लिस्ट ए में झारखंड के खिलाफ डेब्यू किया। 2016-17 के रणजी ट्रॉफी सीजन में पंत ने 308 रन की पारी खेली थी।फर्स्ट क्लास में ऐसा करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए थे।इस पारी की वजह से ही वह चर्चा में आए थे।2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला फिर इसी साल आईपीएल डेब्यू किया।जल्द ही वह भारत की टी20 टीम का हिस्सा बन गए।2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण करने के बाद साल 2018 में उन्हें टेस्ट और वनडे में मौका मिला।भारतीय टीम ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की थी।उस जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा था जहाँ ऋषभ पंत ने 89 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी।गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया और इसके अलावा भारत ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम किया।

लवर बॉय ऋषभ पंत के लिए दीवानगी

पंत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।कई बार उनका नाम बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ चुका है।उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच कई बार रिलेशनशिप को लेकर भी खबरें आ चुकी हैं।लेकिन सिर्फ उर्वशी रौतेला नहीं बल्कि पंत का नाम एक और खूबसूरत हसीना के साथ भी जुड़ चुका है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार दावा किया जा चुका है कि ऋषभ पंत और ईशा नेगी रिलेशनशिप में हैं।दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।ईशा पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं।ईशा कई बार IPL में पंत का मैच देखने आ चुकी हैं।तब ईशा नेगी ने पंत के साथ तस्वीर साझा करते हुए अपने दिल की बात भी कही थी।उन्होंने लिखा था कि माय मैन, मेरा जीवनसाथी, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार ऋषभ पंत।