UP News: मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज में आक्रोश, बुलंदशहर में किया विरोध-प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के एक विवादित बयान से बवाल मच गया है। शुक्रवार को इस बवाल का असर बुलंदशहर में भी देखने को मिला। यहां शाम के वक्त मुस्लिम समाज के लोग भड़क उठे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती (Mahant Yeti Narsimhanand Saraswati) के एक विवादित बयान से बवाल मच गया है। शुक्रवार को इस बवाल का असर बुलंदशहर में भी देखने को मिला। यहां शाम के वक्त मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के लोग भड़क उठे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश की जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के गाड़ी वाडा का है। जहां नरसिंहानंद के बयान को लेकर मुस्लिम समाज गस्से में है।
नमाज के बाद किया जमकर प्रदर्शन
नरसिंहानंद के बयान को लेकर गुस्साए मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर बौखलाए लोगों ने पत्थर किया। वहीं, रोड से गुजर रही रोडवेज की बस पर भी पथराव किया गया। सूचना मिलने के बाद डीएम-एसएसपी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
धार्मिक दंगे कराना है यति नरसिहानंद महाराज का उद्देश्य
यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) ने मोहम्मद साहब (Mohammad Saheb) के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की धार्मिक पुस्तक कुरान शरीफ (religious book quran sharif) के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। आरोप है कि यति नरसिहानंद महाराज (Yeti Narsihanand Maharaj) का उद्देश्य देश व प्रदेश में धार्मिक दंगे कराना है और उनके खिलाफ संगीन धाराओं की एफआईआर दर्ज कराने कि मांग कि है।
पश्चिम यूपी में हुआ हाई अलर्ट घोषित
गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। डासना मंदिर का घेराव किया। पुलिस ने किसी तरह रात 12 बजे तक भीड़ को मंदिर के बाहर से हटाया। नरसिंहानंद इसी मंदिर के पीठाधीश्वर हैं। घेराव के समय वे मंदिर के अंदर ही थे। किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पीएसी को बुलाया गया। वहीं, मेरठ, मथुरा और मुरादाबाद में भी मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। एसएसपी रात में ही सड़क पर उतर आए और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। बवाल के बाद पश्चिम यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
पुलिस की हिरासत में हैं नरसिंहानंद महाराज
विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने नरसिंहानंद को हिरासत में ले लिया है। साथ ही डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। बता दें कि यति नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से पश्चिम यूपी में दंगे का माहौल जारी है।
इलाके में शांति व्यवस्था कायम
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार (Bulandshahr SSP Shlok Kumar) ने बताया कि पुलिस टीम पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव किया। क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात है। शांति व्यवस्था कायम है, सोशल मीडिया पर भी पुलिस निगाहें बनाए हुए है। सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) और वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।