Israel-Iran war: हिज्बुल्लाह चीफ को कल किया जाएगा सुपु्र्द-ए-खाक, अयातुल्ला अली खामेनेई पढाएंगे जनाजे की नमाज़
मिडिल ईस्ट के देश सुलग रहें है। इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में दाखिल हो चुकी है। इजरायली सेना लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है। हिज्बुल्लाह भी इजरायल के हमले का जवाब दे रहा है।
Israel-Iran war: मिडिल ईस्ट के देश सुलग रहें है। इजरायल (Israel) की सेना दक्षिणी लेबनान (southern lebanon) में दाखिल हो चुकी है। इजरायली सेना लेबनान (israeli army lebanon) में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है। हिज्बुल्लाह (Hezbollah) भी इजरायल के हमले का जवाब दे रहा है। हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर 100 से अधिक रॉकेट दागें है, जिसमें अब तक इजराइल के आठ जवानों की मौत हो गई है।
ईरान पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है इजरायल
दूसरी तरफ, इजरायल और ईरान (Israel and Iran) के बीच में तनाव अपने चरम पर है। अब किसी भी समय इजरायल की ओर से ईरान पर जवाबी कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान कई बड़े देश इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) को सीधे या परोक्ष रूप से इसका समर्थन कर रहे हैं। अमेरिका भी इजरायल और ईरान पर नजरें बनाएं हुए है।
सीरिया हमले में नसरल्लाह के दामाद की भी मौत
इस बीच जानकारी मिली है कि सीरिया के दमिश्क (damascus of syria) में इजरायल ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया। इस हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) के दामाद हसन जाफर अल-कासिर (Hasan Jafar Al-Kasir) की मौत हो गई है। इस हमले में लेबनान के दो अन्य लोग भी मारे गए है।
सीरिया में भी हुए धमाके
मिडिल ईस्ट (middle east) में छिड़ी जंग के बीच पश्चिमी सीरिया (western syria) में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। सीरिया के लटाकिया शहर (latakia city) में कई धमाके हुए हैं। हिज्बुल्लाह से जुड़े लेबनान के अल-मायदीन नेटवर्क (Al-Mayadeen Network) ने बताया है कि इन धमाकों के बाद सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है। इसके अलावा लटाकिया और टार्टस में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है।
जुमे की नमाज में शामिल होंगे खामेनेई
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) के जनाजे की नमाज़ ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई पढाएंगे। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) शुक्रवार को जुमे की नमाज की अगुवाई करेंगे। अयातुल्ला अली खामेनेई हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई देंगे। 27 सितंबर को नसरल्लाह की मौत के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था।
नसरल्लाह के जनाज़े में भारी भीड़ उमड़ने का अंदेशा
27 सितंबर को इजरायली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की अंतिम यात्रा यानी जनाज़ा शुक्रवार को निकाला जाएगा। लेकिन उनका जनाजा कब और किस शहर में निकलेगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बाद भी संभावना जताई जा रही है उनके जनाजे में हजारों लोग पहुंचेंगे।
ईरान पर हमले की आशंका के बीच रूस ने दी चेतावनी
ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले की आशंका के बीच रूस ने अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है। तेहरान में रूसी दूतावास की ओर से कहा गया है कि हम हमारे नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे स्थिति सामान्य होने तक ईरान की यात्रा से बचें।
ईरानी राष्ट्रपति ने नेतन्याहू को दी चेतावनी
हिज्बुल्लाह और ईरान के साथ इजरायल की जंग के दौरान ईरान के राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने नेतन्याहू को सख्त चेतावनी दी है। राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने कतर में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान पेजेश्कियान ने कहा कि यदि इजरायल ने छोटी सी गलती भी की तो हमारी सेना उसका पूरा जवाब देगी।
इजराइल ने 18 साल बाद बेरूत पर किया हमला
इजराइल ने 18 साल बाद बेरूत में देर रात मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर है। इजराइल ने इससे पहले 2006 में हमला किया था। लेकिन इस दौरान इजराइल बेरूत के आसपास के कई इलाके पर हमला करता रहा है, लेकिन 18 सालों में पहली बार है जब लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला हुआ है।