Hardoi Crime News: हरदोई में गुंडों का राज, अस्पताल मालिक पर दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला
हरदोई में गुंडों का कहर। कछौना इलाके में स्थित अस्पताल के मालिक पर कुछ गुंडों ने दिन दहाड़े लाठी डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित की हालत इतनी बिगड़ गई उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Crime News: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश से गुंडाराज खत्म करने के लाख दावे कर लें, लेकिन अपराधी अब भी सरेआम घूम रहे हैं। ना इन्हें पुलिस का डर है ना कानून का खौफ। ये दरिंदे किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हरदोई के कछौना इलाके का। जहां अस्पताल के मालिक पर कुछ गुंडों ने दिन दहाड़े लाठी डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित की हालत इतनी बिगड़ गई उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में भी की तोड़फोड़
ये पूरा मामला है 17 फरवरी का। जब दोपहर करीब दो बजे आठ-दस गुंडे हरदोई के स्वास्तिक अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के मालिक अमर गुप्ता के साथ गाली गलौज किया और दो लाख रुपये की मांग की। पीड़ित अमर गुप्ता ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो उन्हें देख लेने की धमकी देकर आरोपी मुख्तार अपने साथ 6 अन्य गुंडों को लेकर पंद्रह मिनट बाद वापस लौटा और अस्पताल में मौजूद पीड़ित अमर गुप्ता और उनके भाइयों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। गुडों की मनमानी इतने पर ही नहीं रुकी, उन्होंने अस्पताल में भी जमकर तोड़फोड़ की जिससे मरीजों मे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हरदोई में माफियाओं ने अस्पताल पर किया हमला, अस्पताल संचालक अमर गुप्ता पर जानलेवा हमला।@Uppolice @hardoipolice @adgzonelucknow @Igrangelucknow #DailyLine pic.twitter.com/0OggJvQhhX — Daily Line (@DailyLineLive) February 18, 2024
जानलेवा हमले पर सिर्फ शिकायत दर्ज, नही लगी धारा 307
वहीं घायल पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हरदोई के कछौना कोतवाली में इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपियों पर धारा 307 नहीं लगाया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि ये पूरा मामला पुरानी रंजिश का है। पिछले कई सालों से पीड़ित अमर गुप्ता और आरोपी मुख्तार के बीच रंजिश चली आ रही है। आरोपी मुख्तार आए दिन अमर गुप्ता को नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता है। फिलहाल अब पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ क्या एक्शन लेती है, देखना होगा।