T20 World Cup 2024 Winner: अगर रिजर्व डे में भी हुई बारिश तो कैसे चुना जायेगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का विनर?
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच रात 8 बजे खेला जाएगा। अगर आज मैच के शुरु होने से पहले या मैच के दौरान बारिश होती है तो कैसे पूरा किया जायेगा? तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है वो तरीका जिससे मिल सकता है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता।
T20 World Cup 2024 Winner: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच रात 8 बजे खेला जाएगा। फाइनल मैच के दौरान (वेस्टइंडीज का लोकल टाइम 1:30 PM और भारत का 11 PM) बारिश की सबसे ज्यादा 51% संभावना है। मैच एक दिन पहले भी ब्रिजटाउन में जमकर बरसात हुई है।हालांकि इस समय बारबाडोस में बारिश रुक चुकी है और बादल भी छट चुके है लेकिन ये भी माना जा रहा है कि टॉस के बाद भी मैच वक्त पर ना शुरू हो पाएगा। वहीं अगर ऐसा होता है तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसी स्टेडियम में फिर खेला जाएगा।
अगर आज हुई बारिश तो फिर क्या होगा ?
अगर आज मैच के शुरु होने से पहले या मैच के दौरान बारिश होती है तो इसके लिए 2 रास्ते है कि मैच को कैसे पूरा किया जायेगा।
1. DLS
फाइनल मैच 8 बजे से लेकर अगले दिन तड़के 3 बजे तक। मैच के लिए 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम है। टी-20 मैच 3 घंटे 10 मिनट में खत्म होता है। यानी एक्स्ट्रा टाइम जोड़कर ये समय 6 घंटे 20 मिनट होगा। अगर इस दौरान बारिश होती है तो DLS नियम लागू हो सकता है।जिसमें फाइनल के ओवर घटाए जा सकते हैं और स्कोर रिवाइज्ड हो सकता है। साथ ही अगर दोनों टीमें कम से कम 10-10 ओवर खेलीं तो DLS से फाइनल का विनर घोषित हो सकता है।
2. रिजर्व-डे
वहीं अगर फाइनल मुकाबले में DLS के नियमों से विनर अनाउंस नही हो पाया तो ICC इसे रिजर्व-डे में भेज सकती है। जिसकी भी 3 कंडीशन हैं।
- पहली कंडीशन- रिजर्व डे पर भी मैच के लिए 6 घंटे 20 मिनट का समय रखा गया है।इसका मतलब है कि इतने समय के भीतर ही मैच कम्प्लीट करना होगा।
- दूसरी कंडीशन- अगर फाइनल के दिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई या ओवर घटाए गए और बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर मैच को रिजर्व-डे पर पूरा किया जाएगा।
- तीसरी कंडीशन- मैच की शुरूआत वहीं से होगी, जहां पर इसे रोका गया था। रिजर्व-डे में तय समय तक मैच नहीं हो पाया तो इसे कैंसिल कर दिया जाएगा।
रिजर्व-डे पर मैच नहीं हुआ तो कौन होगा विनर?
वहीं फाइल मैच में जबसे बारिश के आसार नजर आ रहे है तब से सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर रिजर्व-डे पर भी फाइनल मैच पूरा नहीं होता है तो ट्रॉफी का हकदार कौन होगा। तो इसका जवाब है कि अगर फाइनल मैच में रिजर्व डे पर भी बारिश होती रही तो ट्रॉफी दोनों टीमों के साथ शेयर की जाएगी। पॉइंट्स टेबल में टीमों की पोजिशन देखकर विजेता घोषित नहीहोगा।