NIA raid in 5 State: दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में NIA का छापा, आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग से जुड़ा मामला
नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने 5 राज्य महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में 22 स्थानों पर एक साथ छापा मारा।
NIA raid in 5 State: नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (National Intelligence Agency) ने 5 राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra), जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), असम (Assam) और दिल्ली (Delhi) में 22 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। एनआईए ने एक आतंकी साजिश केस को लेकर आज ये कार्रवाई की है। एनआईए इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए (NIA) को आशंका है कि हिरासत में लिए गए लोगों का संपर्क आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से है।
मालेगांव में 3 लोग हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मालेगांव (Maharashtra), जालना (Jalna) और संभाजीनगर (Sambhajinagar) में एनआईए (NIA) की छापेमारी के दौरान एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची। मालेगांव (Malegaon) में एक होम्योपैथी क्लिनिक से एनआईए ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जालना से भी 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिये गए लोगों से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर पूछताछ की जा रही है।
कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में जिस व्यक्ति के यहां छापा मारा गया है, उसका नाम इकबाल भट्ट है। उस पर टेरर फंडिंग का आरोप हैं। इसके अलावा कश्मीर की कुछ जगहों पर भी छापेमारी चल रही है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद से 2 लोग हिरासत में लिया
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में एनआईए की छापेमारी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी शामिल है। यहां 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान एनआईए को संदिग्ध सामग्री मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यूपी के मेरठ और सहारनपुर में एनआईए का छापा
उत्तर प्रदेश के मेरठ और सहारनपुर में एनआईए और एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। देवबंद में खानकाह चौकी क्षेत्र से एनआईए ने बिहार के एक युवक को हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है। युवक के पास से एनआईए को कुछ कागजात भी मिले हैं। वहीं मेरठ के सरधना से टीम ने एक युवक को उठाया है। टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
पश्चिम बंगाल में 4 दिन पहले हुई थी छापेमारी
बता दें कि एनआईए ने 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल (west bengal) के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर संदिग्धों के आवासों पर तलाशी ली थी।
भाकपा (माओवादी) के घर पर छापेमारी
एनआईए के मुताबिक, जिन लोगों के घर पर छापे मारे गए, वो भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ता थे। उन्होंने नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में संगठन के कमांडरों की सहायता की थी। एनआईए की ओर से कहा गया था कि तलाशी में कई कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए। मामला पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं समेत प्रतिबंधित संगठन के समर्थकों की साजिश से संबंधित है।