Gangster Mukhtar Ansari: एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी की संपत्ति कुर्क

बाराबंकी पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफरोज खान की लखनऊ में 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

Gangster Mukhtar Ansari: एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी की संपत्ति कुर्क

Gangster Mukhtar Ansari: बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफरोज खान की लखनऊ में 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। बाराबंकी के अतिरिक्त सड़क परिवहन (Barabanki ARTO) अधिकारी पंकज सिंह ने धोखाधड़ी से पंजीकृत एक एंबुलेंस के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर साल 2021 में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में ये संपत्ति कुर्क की गई है।

जांच में पता चला कि इस एंबुलेंस का इस्तेमाल 31 मार्च 2021 को मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से मोहाली की अदालत में पेशी के लिए ले जाने के लिए किया गया था।एआरटीओ ने 2 अप्रैल 2021 को मऊ की अलका राय के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने 4 जुलाई 2021 को मुख्तार अंसारी, अलका राय और कई अन्य के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दायर किया।

ये भी पढ़ें-Mukhtar Ansari land captured: माफिया मुख्तार अंसारी की जमीन को लिए सामने आए आयकर विभाग और LDA

शहर कोतवाली (Police station Barabanki) में 25 मार्च 2022 को मुख्तार अंसारी और अफरोज खान उर्फ चुन्नू समेत 13 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाराबंकी के एसपी (SP Barabanki) दिनेश कुमार सिंह (IPS Dinesh Kumar Singh) ने कहा कि पुलिस ने अफरोज की लखनऊ में अवैध रूप से खरीदी गई संपत्ति की पहचान की। टीम ने त्रिवेणी नगर के खदरा वार्ड में अफरोज की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड 171.635 वर्ग मीटर जमीन और उस पर बनी बिल्डिंग को कुर्क कर लिया। इरादत नगर में 55.20 वर्ग मीटर जमीन और उस पर बनी इमारत भी कुर्क की गई।

नोट-  यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।