Israel-Hamas war: इजराइल ने एक बार फिर गाजा में किया हवाई हमला, मस्जिद को बनाया निशाना, 18 की मौत

इजरायल और हमास के बीच लगभग एक साल से जंग जारी है। इजराइल लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रहा है। इस बीच इजराइल ने एक बार फिर गाजा में हवाई हमला किया है।

Israel-Hamas war: इजराइल ने एक बार फिर गाजा में किया हवाई हमला, मस्जिद को बनाया निशाना, 18 की मौत

Israel-Hamas war:  इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच लगभग एक साल से जंग जारी है। इजराइल (israel) लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रहा है। इस बीच इजराइल ने एक बार फिर गाजा (Gaza) में हवाई हमला किया है। रविवार सुबह गाजा में एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए इजरायल ने हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए है और दर्जनों अन्य घायल हो हुए हैं। 

बढ़ सकती है घायलों की संख्या

इजराइल ने मध्य गाजा पट्टी (central gaza strip) के डेर अल-बला (der al-bala) में अल-अक्सा अस्पताल (Al-Aqsa Hospital) के पास स्थित एक मस्जिद पर हवाई हमला किया। ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब फिलिस्तीनी क्षेत्र (Palestinian territories) में इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच जंग का एक साल पूरा होने जा रहा हैं। कहा जा रहा है कि हमले में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को शरण देने के लिए किया जा रहा था।

मस्जिद से हमास का कमांड सेंटर हो रहा था संचालित 

दूसरी तरफ, इजरायली सेना (israeli army) ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है। जो डेर अल बलाह के क्षेत्र में 'शुहादा अल-अक्सा' मस्जिद ('Shuhada Al-Aqsa' Mosque) के रूप में काम कर रही थी और इसके अंदर हमास का कमांड सेंटर और नियंत्रण केंद्र संचालित किया जा रहा था। 

गाजा-इजरायल में बढ़ता जा रहा तनाव

गाजा में स्थिति बेहद नाजुक हैं, जहां एक ओर युद्धविराम की कोशिशें की जा रही हैं और दूसरी तरफ पोलियो अभियान जैसी मानवीय सहायता भी चल रही है। ऐसे में गाजा और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उधर, एक साल पहले हजारों इजरायली नागरिकों के मारे जाने और बंधक बनाए जाने के बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किया था हमला 

सालों पुराना इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष उस समय फिर से शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। इस दौरान हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर जो हमले किए उसमें अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा पर इजरायल सैन्य हमलों में अब तक लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसके साथ ही 23 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं।