Hamas attacks on Israel: इजरायल पर हमास के हमले की पहली बरसी आज, 41 हजार लोगों की मौत, खंडर बना गाज़ा

इजरायल (Israel) पर हमास के हमले की आज पहली बरसी है। 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के हमले का आज एक साल पूरा हो गया है। इजराइल ने इस पर 10 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

Hamas attacks on Israel: इजरायल पर हमास के हमले की पहली बरसी आज, 41 हजार लोगों की मौत, खंडर बना गाज़ा

Hamas attacks on Israel: इजरायल (Israel) पर हमास के हमले की आज पहली बरसी है। 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के हमले का आज एक साल पूरा हो गया है। इजराइल ने इस पर 10 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में अचानक हमला बोल दिया था। उसके लड़ाकों ने आसमान, जमीन और समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसकर सैकड़ों लोगों को मार दिया था। इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी और हमास (Hamas) ने 250 के करीब लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। हमास ने इजराइल पर अपने इस हमले को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड नाम दिया था।

इजराइली सेना ने गाजा को खंडहर में बदला 

7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायल ने इस बर्बरता का बदला लेने और हमास का अस्तित्व मिटाने की कसम खाई थी। उसने गाजा में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्डस चलाया। बीते एक साल में इजराइली सेना ने गाजा को खंडहर में बदल दिया। इस दौरान गाजा में इजरायली कार्रवाई में करीब 41000 लोगों की मौत हुई हैं, लाखों लोग गाजा से विस्थापित हो गए हैं। इजरायल अब तक इस्माइल हानिया और मोहम्मद डेफ समेत हमास के कई बड़े लीडरों को ढेर कर चुका है। साल 2008 के बाद से यह फिलिस्तीन और इजरायल के संघर्ष का पांचवां युद्ध है, और 1973 में योम किप्पुर युद्ध के बाद इस क्षेत्र में सबसे बड़ा सैन्य अभियान है.

हमास ने 7 अक्टूबर के हमले को बताया महान कार्य

गाजा पट्टी पर 2007 से हमास का शासन है और 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद इजरायल की बदले की कड़ी कार्रवाई में यहां बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है। गाजा मलबे में तब्दील हो चुका हैं। एक साल बीत जाने के बाद भी गाजा का युद्ध अनसुलझा है और पूरे क्षेत्र में युद्ध की संभावना ज्यादा बनती जा रही है। अपने कई शीर्ष नेताओं और कमांडरों के मारे जाने के बाद भी हमास सक्रिय है। कतर स्थित हमास के सदस्य खलील अल-हया ने एक वीडियो संदेश जारी करके 7 अक्टूबर, 2023 के हमले को 'महान कार्य' बताया है। अल-हया ने 7 अक्टूबर के हमले की बरसी पर जारी अपने संदेश में कहा है कि पूरा फिलिस्तीन, विशेष रूप से गाजा और हमारे फिलिस्तीनी नागरिक दुश्मन के खिलाफ अपने प्रतिरोध के साथ एक नया इतिहास लिख रहे हैं। 

इजरायल का फोकस गाजा से लेबनान की ओर बढ़ा

7 अक्टूबर 2023 को किए हमास के हमले की पहली बरसी आने तक इजरायल कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। अब इजरायल का फोकस गाजा से लेबनान की ओर चला गया है। लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में हिज्बुल्लाह को निशाना बनाते हुए इजरायली सेना की जमीनी कार्रवाई और वायुसेना के हवाई हमले जारी हैं। गाजा में 41,000 से ज्यादा मौतों के बावजूद ऐसा लगता है कि यह युद्ध कभी खत्म नहीं होने वाला। इजरायली रक्षा बलों ने 5 अक्टूबर, 2024 को गाजा शहर के बगल में स्थित जबालिया में हमास लड़ाकों को खत्म करने के लिए एक और ऑपरेशन शुरू किया है। इजरायल का कहना है कि हमास जबालिया में फिर सिर उठाने की कोशिश कर रहा था।

अभी भी 101 बंधकों की जानकारी नहीं

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किये हमले के दौरान जिन 250 लोगों को बंधक बनाया था, उनमें से 101 बंधकों के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (UN) में अपने संबोधन में इन बंधकों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि इजरायल आखिरी बंधक का पता लगाए बिना चैन से नहीं बैठेगा। गाजा में इजरायल का उद्देश्य हमास की सैन्य क्षमताओं और शासन को तबाह करना और अपने बंधकों को छुड़ाना है।