Kangana Ranaut: गांधी जयंती पर कंगना रनोट ने किया विवादित पोस्ट, लिखा- देश के पिता नहीं लाल होते हैं
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौक पर हिमाचल की मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के एक्स पर एक और विवादित पोस्ट की है। जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है। कंगना की पोस्ट महात्मा गांधी के अपमान के रूप में देखा जा रहा है।
Kangana Ranaut: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की आज 155वीं जयंती है। इस मौक पर हिमाचल की मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट (Actress Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया के एक्स पर एक और विवादित पोस्ट की है। जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है। कंगना की पोस्ट महात्मा गांधी के अपमान के रूप में देखा जा रहा है।
कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आज एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं, भारत मां के ये लाल। इसके नीचे कंगना ने लाल बहादुर शास्त्री की फोटो लगाई है।
कंगना ने महात्मा गांधी पर कसा तंज
बता दें कि आज (2 अक्टूबर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित लाल बहादुर शास्री (Lal Bahadur Shasri) की भी जयंती है। कंगना रनोट ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री (Former PM Lal Bahadur Shastri) की जयंती को लेकर ही ये पोस्ट किया है। हालांकि, अपनी इस पोस्ट के जरिए कंगना ने महात्मा गांधी पर तंज कसा है।
कंगना रनोट ने एक वीडियो भी पोस्ट किया
इस गांधी जी और शास्त्री जी जयंती को संकल्प लें स्वच्छता का #GandhiJayanthi #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/bgdixQeg4p — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 2, 2024
इसके अलावा, कंगना रनोट (kangana Ranaut ने एक अन्य वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो में वह कह रही हैं कि स्वच्छता भी इतनी ही जरूरी है, जितनी आजादी। महात्मा गांधी के इस दृष्टिकोण को आगे ले जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)। इस अभियान की थीम है, स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता। वे आगे कहती हैं कि यही हमारे भारतवर्ष की संपत्ति व धरोहर है। संस्कार और स्वभाव में हमारा देश सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं के लिए संवेदनशील हो। अंत में कंगना कहती हैं स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) मनाते हैं संस्कार व स्वभाव स्वच्छता के साथ।