t-20 match: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फिर रौंदा टी-20 मैच में बांग्लादेश रहा हैरान परेशान

टीम इंडिया ने टेस्ट मैच मैचों में बांग्लादेश की टीम रौंद कर इतिहास रचा था।कुछ उसी अंजाद को कायम रखते हुए टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने टी 20 मैचों कि सीरीज के पहले मैचा में बांग्लादेश को धूल चटा दी।टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट मैच को भी टी 20 की तरह खेला था तो इस बार तो सच में टी-20 का ही मैच था

t-20 match: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फिर रौंदा  टी-20 मैच में बांग्लादेश रहा हैरान परेशान

टीम इंडिया ने टेस्ट मैच मैचों में बांग्लादेश की टीम रौंद कर इतिहास रचा था।कुछ उसी अंजाद को कायम रखते हुए टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने टी 20 मैचों कि सीरीज के पहले मैचा में बांग्लादेश को धूल चटा दी।टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट मैच को भी टी 20 की तरह खेला था तो इस बार तो सच में टी-20 का ही मैच था।भारत ने बांग्लादेश को इस पहले टी20 मैच में 7 विकेट विकेट से हरा दिया।ग्वालियर में खेले गए मैच में इंडिया के आगे बांग्लादेशी टीम नहीं टिकी।और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और बता दिया कि आज के समय के वो क्रिकेट किंग हैं।इसी मैच में हार्दिक ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर दुनिया हैरान है।और क्रिकेट के दिग्गज भी कह रहे हैं कि क्या ऐसा भी शॉट मुमकिन है।

हार्दिक पंडया के करिश्माई शॉट से दुनिया दंग  

बांग्लादेश के खिलाफ हुए हुए पहले टी-20 के मैच दौरान आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा करिश्माई शॉट खेला जिसको देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान हैं।फैन्स ही नहीं क्रिकेट के दिग्गज भी ऐसा शॉट कभी नहीं देखे थे।क्रिकेट की किताबों में भी ऐसे किसी भी शॉट का ज़िक्र नहीं है।इसके बार में बताने से पहले हम आपको इस मैच के बारे में बताते हैं।बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए।इसके जवाब में टीम इंडिया ने तेज तर्रार बैटिंग कर इस टारगेट को महज 115 गेंदों में हासिल कर लिया।इसी दौरान जब हार्दिक बैटिंग कर रहे थे तब ये घटना हुई।बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने 'नो लुक' शॉट खेलकर सनसनी मचा दी।।हार्दिक काये शॉट नो लुक शॉट के नाम से फेमस हो गया है।ये ऐसा ऐसा शॉट था जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी और इसे बार-बार देखने को मन करेगा।हार्दिक ने भी शॉट खेलने के बाद गेंद को बाउंड्री लाइन पर जाते नहीं देखा।हार्दिक का या अंदाज़ सबको भा गया।

हार्दिक का नो-लुक शॉट हुआ पापुलर 

नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने क्रीज पर आते ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए थे।12वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक करिश्माई चौका लगाया।तस्कीन अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद फेंकी।आमतौर पर बल्लेबाज ऐसी गेंद को देखकर कट या पुल लगाता।लेकिन हार्दिक अलग होई अंदाज़ में बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने गेंद को तो देखा ही नहीं।बॉल को आने दिया और बैट से बस दिशा दिखा दी।खास बात ये थी कि हार्दिक की नजर गेंद पर नहीं बल्कि गेंदबाज पर थी।बॉल विकेट कीपर के ऊपर से चौका के लिए चली गईलेकिन स्टार ऑलराउंडर ने गेंद को एक बार देखा तक नहींवो बस गेंदबाज तस्कीन अहमद को घूरते दिखे।हार्दिक पांड्या के इस स्वैग वाले शॉट को देखकर गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी यकीन नहीं हुआ।उन्होंने भी स्माइल करते हुए बल्लेबाज की तारीफ की।कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि ये अद्भुत शॉट है और ऐसा उन्होंने कभी नहीं देखा।इसी ओवर की चौथी बॉल पर तस्कीन ने ऑफ साइड के बाहर फेंकी।हार्दिक ने इस पर चौका लगा दिया हालांकियह शॉट खेलते समय उनके हाथ से बैट छूटकर लेग अंपायर के पास जा गिरा।गेंद की लिहाज से देखें तो ये टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है।

हार्दिक ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा  

हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली।इस दौरान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।क्रीज पर आने के बाद हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाने का काम किया और एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।पांड्या ने छक्का जड़ते हुए मैच समाप्त कर दिया और भारत के लिए छक्का जड़कर सबसे ज्यादा बार मैच खत्म करने वाले खिलाड़ी बन गए।इस मामले में हार्दिक पांड्या ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। हालांकि कोहली अब टी20 से रिटायर हो गए हैं।हार्दिक पांड्या ने पांचवीं बार छक्के से टी-20 मुकाबला समाप्त किया है।विराट कोहली ने चार बार ऐसा किया है।इस लिस्ट में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है।धोनी और पंत ने तीन-तीन बार छक्के से मुकाबला समाप्त किया है।