Kitchen tips: कुकर को करना है चुटकियों में साफ तो एक बार करें ये इस्तेमाल

भारतीय किचन की शान प्रेशर कुकर का उपयोग आलू उबालने से लेकर अब तो नान बनाने के लिए भी किया जाता है। रोज रोज इस बर्तन का उपयोग इतना होता है कि ये हद से ज्यादा गंदा हो जाता है। लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि आप चुटकियों में इसे कैसे साफ कर सकते है। 

Kitchen tips: कुकर को करना है चुटकियों में साफ तो एक बार करें ये इस्तेमाल

Kitchen tips: हर भारतीय किचन में एक ऐसा बर्तन होता है जिसा इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते है। और जब इस्तेमाल ज्यादा होता है तो गंदा होना भी लाजमी है। लेकिन कई बर्तन ऐसे होते है जिन्हे चाहे जितना धो लो वो साफ नही होते है। इस सूची में सबसे पहले नंबर पर आता है भारतीय किचन की शान प्रेशर कुकर। जिसका उपयोग आलू उबालने से लेकर अब तो नान बनाने के लिए भी किया जाता है। रोज रोज इस बर्तन का उपयोग इतना होता है कि ये हद से ज्यादा गंदा हो जाता है। लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि आप चुटकियों में इसे कैसे साफ कर सकते है। 

पहला तरीका

  • अगर आपके घर में मौजूद कुकर में भी प्रेशर बनने की दिक्कत है तो इसके लिए सबसे पहले कुकर में आधा कुकर भर के पानी रखें फिर उसमें डिश वॉश बार डालकर उसे बिना ढ़क्कन के गर्म होने के लिए रख दें।
  • जब तक कुकर का पानी खौलने न लगें तबतक उसे गैस पर रखा रहने दें। जब वो अच्छे से खौल जाए फिर उस पानी फेंक दें। 
  • पानी फेंकने के बाद उसमें बेकिंग सोडा, दो चम्मच नमक और थोड़ा सा डिश वॉश साबुन डालकर रख दें। फिर थोड़ी देर बाद उसे स्क्रबर से साफ कर लें। हल्का हल्का पानी डालकर इसे धुलें। इससे आपको दिखेगा आपका कुकर काफी अच्छे से साफ हो जायेगा। 

दूसरा तरीका

  • अगर इस तरीका से आपका कुकर साफ नही होता है तो एक दूसरे तरीका है। आप इसे भी आजमां सकते है। इसके लिए आपको कुकर लेना है, फिर उसमें ऊपर तक पानी भर देना है।
  • इतना पानी भरना है कि उसमें बस हल्का सी हवा की जगह बचें। इसके बाद उसमें बेकिंग सोडा डालें फिर दो बड़े चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालकर 10 मिनट के लिए खौलनें दे।
  • जब ये अच्छे से खौल जायेगा तो आपको दिखेगा कि इसमें से गंदगी निकल रही है। इसे स्क्रबर से आराम से साफ कर लें। औऱ तैयार है आपका चमचमाता कुकर।