Hezbollah Chief's death: हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख, अपने चुनावी दौरे किये रद्द

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है।

Hezbollah Chief's death: हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख, अपने चुनावी दौरे किये रद्द

Hezbollah Chief's death: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Jammu and Kashmir) और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की मौत पर दुख जताया है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शनिवार (28 सितंबर) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी दुख संवेदनाएं जताई। 

महबूबा मुफ्ती ने आज चुनावी दौरा किया रद्द

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने लिखा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्लाह के समर्थन में रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं। उन्होंने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। उधर, नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में लोगों ने रैली भी निकाली। 

अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष ने भी जताया दुख

दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरिया (Jammu and Kashmir Anjuman-e-Sharia) के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मुसावी अल सफावी (Shia Agha Syed Hassan Musawi Al Safawi) ने भी हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हम उनकी मौत का जितना भी शोक मनाएं, वह कम ही होगा। शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उन्होंने कहा कि उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया, ताकि लोग यह न जान सकें कि वे मानवता के लिए क्या कर रहे थे और क्या चाहते थे।

इस नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल- अल सफावी  

शियान आगा सैयद हसन मुसावी अल सफावी ने कहा कि वे (हसन नसरल्लाह) चाहते थे कि फिलिस्तीन, फिलिस्तीनियों के लिए आजाद हो। मैं पूरी मानवता और इस्लामी लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस बात के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी है, उससे कुछ अनोखा होने वाला है। इस नुकसान का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है, लेकिन उनके खून से हजारों नसरल्लाह पैदा होंगे, जो इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और कामयाबी हासिल करेंगे।

हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्ला के मारे जाने की पुष्टि की 

हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के करीब 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार (28 सितंबर) शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई।

इजराइली सेना ने 80 टन बम से किया था हमला 

बता दें कि, शुक्रवार (27 सितंबर) की रात इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत (lebanon capital beirut) में मिसाइली हमला किया था। इस हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इजराइली सेना (israeli army) ने बेरूत स्थित हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। यह इतना भीषण था कि आसपास की करीब 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। हमले में बेटी की मौत की भी खबर है। वहीं इस हमले के बाद इजराइली सुरक्षा फोर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह अब आतंक नहीं फैला पाएगा।