केरल में विस्फोट के बाद अमित शाह ने सीएम विजयन से बात की
केरल में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। कोच्चि के कलामस्सेरी इलाके में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में एक लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं।
केरल में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। कोच्चि के कलामस्सेरी इलाके में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में एक लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। धमाका एक कन्वेंशन सेंटर में चल रही यहोवा के गवाहों की प्रार्थना सभा में हुआ है। कलामस्सेरी के सी. आई. विबिन दास ने कहा कि पहला विस्फोट सुबह लगभग 9 बजे हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में कई विस्फोट हुए। 27 अक्टूबर को शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त हुई। अधिकारियों के अनुसार, जब विस्फोट हुए तब 2000 से अधिक लोग प्रार्थना सभा में मौजूद थे।
बताया ज रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को हिलाकर रख दिया। तेज आवाज के बाद वहां भगदड़ भी मच गई। केरल में विस्फोट के कुछ देर बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने धमाकों के तुरंत बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम विजयन से बात की। सूत्र ने कहा कि गृह मंत्रालय ने एनआईए और एनएसजी की टीमों को भी तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया।