President Mohammed Muizzu: राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी से की द्विपक्षीय मुलाकात, मालदीव आने का न्यौता
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के दौरे पर आए हुए हैं। वह रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। मालदीव के राष्ट्रपति ने आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। पीएम मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअली उद्घाटन किया।
President Mohammed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Maldives President Mohammed Muizzu) भारत के दौरे पर आए हुए हैं। वह रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। मालदीव के राष्ट्रपति ने आज पीएम मोदी (PM Modi) के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। पीएम मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस मौके पर मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का न्यौता भी दिया।
दोनों नेताओं ने ज्वाइंट बयान जारी किया
दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात और बैठक के बाद एक ज्वाइंट बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के रिश्ते सदियों पुराने हैं और भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है।
डेवलेपमेंट पार्टनशिप हमारे रिश्तों का विशेष संबंध- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने आपसी सहयोग को रणनीतिक दिशा देने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक और मैरीटाइम सिक्योरिटी पार्टनरशिप विजन अपनाया है। डेवलेपमेंट पार्टनशिप हमारे रिश्तों का विशेष संबंध है और हमने इसमें हमेशा मालदीव के लोगों के हित को प्राथमिकता दी है।
हमने आपनी सहयोग पर बात की- पीएम मोदी
मालदीव (maldives) में चल रही भारतीय परियोजनाओं की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मालदीव की आवश्यकता के मुताबिक, 400 मिलियन अमरीकी डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत और मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेंगे। हमने मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। आज भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से ज्यादा सोशल हाउसिंग यूनिट्स हैंडओवर किए गए हैं। मालदीव 28 आइलैंड पर पानी और सीवरेज के प्रोजक्ट पूरे किए हैं। ये प्रोजक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी पीने की सुविधा देंगे।
भारत के साथ रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा- मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि उनके देश की ‘मालदीव फर्स्ट’ की नीति से भारत के रिश्तों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मालदीव कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचे। मुइज्जू ने इसके साथ भी ये कहा कि दूसरे देशों के साथ मालदीव के संबंधों का भारत के साथ रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
भारत एक मुहत्वपूर्ण साझेदार और दोस्त है- मुइज्जू
मुइज्जू ने कहा कि मालदीव, भारत के साथ रणनीतिक संबंध बनाना जारी रखेगा। क्योंकि भारत एक मुहत्वपूर्ण साझेदार और दोस्त है। उन्होंने कहा कि मालदीव क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। मुइज्जू ने आगे कहा कि मालदीव और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत मजबूत रहे हैं। उन्हें यकीन है कि यह यात्रा इसे और मजबूती देगी। बता दें कि राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है, इससे पहले वे जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।