Varanasi Bus Accident : वाराणसी के मंडुआडीह में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, यात्रियों और ड्राइवर को नहीं चला पता
बाबा शिव की नगरी काशी में झारखंड के दुमका से काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी बस में शुक्रवार सुबह 3 बजे आग लग गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास हाईवे पर चलती बस में आग लगने के बाद भी चालक उससे बेखबर था।
Varanasi Bus Accident: बाबा शिव की नगरी काशी में झारखंड के दुमका से काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी बस में शुक्रवार सुबह 3 बजे आग लग गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास हाईवे पर चलती बस में आग लगने के बाद भी चालक उससे बेखबर था। बताया जा रहा है कि इस दौरान सभी यात्री सो रहे थे। लहरतारा पुलिस के जवानों ने बस से धुआं उठता देखकर उनका पीछा कर बस को रुकवाया और ड्राइवर को बस में आग लगने की जानकारी दी।
पुलिस ने बस ड्राइवर को दी आग लगने की खबर
आग लगने की सूचना मिलने पर बस में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में सभी 70 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हम लहरतारा चौकी के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। तभी देखा कि सामने से गुजर रही बस से धुआं उठ रहा है, बस जब क्रॉस हुई तो देखा कि बस में पीछे आग लगी थी और वहीं ड्राइवर बस को रफ्तार से भगा रहा था।
पुलिस के जवान ने बताया कि वो उन्होंने बस चालक को पहले आवाज दी लेकिन वह सुन नहीं सका। इसके बाद हमने तुरंत बाइक चालू की और बस का पीछा किया और ओवरटेक कर मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर चौराहे के पास बस को रुकवाया।
बस में मौजूद यात्री रहे थे सो
पुलिस के जवानों ने बताया कि जब उन्होंने बस को रुकवाया तो जब अंदर देखा तो वहां करीब 70 यात्री सो रहे थे। साथ ही ड्राइवर का साथी भी गहरी नींद में सो रहा था। उन्होंने फौरन ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद वहां मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। फिलहाल पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी को बाहर निकालने के बाद ही बस में भयावह आग लग गई और बस पूरी तरह से जल गई।