UP News: यूपी के 17 बहादुर पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक से किया जाएगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।

UP News: यूपी के 17 बहादुर पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक से किया जाएगा सम्मानित

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में 5 लाख के इनामी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक (President's Gallantry Medal) से सम्मानित किया जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स ने 13 अप्रैल 2023 को झांसी में एनकाउंटर में असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया था। इस साहसिक कार्रवाई के लिए नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह की टीम को यह सम्मान मिला है। इन दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में ने इन कुख्यात अपराधियों को मार गिराया था। वहीं, अब एसटीएफ (STF) की छह सदस्यीय टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक प्रदान किया जाएगा। 

राष्ट्रपति ने पुरस्कार देने की दी मंजूरी

इसके अलावा, यूपी पुलिस के कुल 17 जांबाज पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस-2024 के मौके पर राष्ट्रपति वीरता पदक प्रदान किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मियों को यह पुरस्कार देने की मंजूरी दी है। इन कर्मियों में विभिन्न रैंक के अधिकारी और सिपाही शामिल हैं, जिन्होंने अपनी बहादुरी और समर्पण से समाज को सुरक्षा प्रदान की है।

17 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित होने वाले यूपी पुलिस के कुल 17 जांबाज पुलिस अधिकारियों में जितेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह चौहान, अनिल कुमार, हरिओम सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार, विमल कुमार सिंह, नवेंदु कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राजीव चौधरी, जयवीर सिंह, रईस अहमद, अरुण कुमार, और अजय कुमार शामिल हैं।