Iran attacked Israel: ईरान ने ईजराइल पर दागीं 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें, कहा- हिजबुल्लाह चीफ की मौत का लिया बदला

ईरान ने इजराइल पर मंगलवार देर रात बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। ईरान ने ईजराइल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इसमें से ज्यादातर को इजराइल की डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। इजराइली डिफेंस सर्विसेज के मुताबिक, हमले में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

Iran attacked Israel: ईरान ने ईजराइल पर दागीं 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें, कहा- हिजबुल्लाह चीफ की मौत का लिया बदला

Iran attacked Israel: ईरान (Iran) ने इजराइल (Israel) पर मंगलवार देर रात बैलिस्टिक मिसाइलों (ballistic missiles) से हमला कर दिया। ईरान ने ईजराइल (Iran and Israel) पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) दागीं। इसमें से ज्यादातर को इजराइल की डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। इजराइली डिफेंस सर्विसेज (Israeli Defense Services) के मुताबिक, हमले में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है। ईरान के हमलों के बाद पूरे इजरायल में रेड सायरन बजने लगे और लोग अपनी जान बचाने के लिए शेल्टर की ओर भागे। वहीं, सामने आई तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि ईरान ने मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। 

नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी था ये हमला- ईरान 

इजराइल पर हमला करने के बाद ईरान ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की मौत का बदला लिया है और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही ईरान ने कहा कि अगर इजराइल ने इसका जवाब दिया तो वे बड़ा पलटवार करेंगे। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि हमने इजराइल की आक्रामकता का जवाब दिया है। यह ईरान के हितों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी था। 

ईरान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत- इजराइल 

वहीं, ईरान के हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजराइली डिफेंस सर्विसेज ने कहा है कि हम ईरान को बख्शने वाले नहीं है। ईरान को इन हमलों का जवाब जरूर दिया जाएगा। इसके लिए समय और जगह हम खुद चुनेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की अहम बैठक 

दूसरी तरफ, इजराइल पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ अहम बैठक की। इसके बाद बाइडेन ने सेना से कहा कि वो ईरानी हमलों से इजराइल की रक्षा करे और इजराइल की तरफ दागी गईं मिसाइलों को मार गिराएं।

लेबनान में इजराइली सेना का जमीनी आक्रमण शुरू

इससे पहले इजरायल ने कहा था कि उसकी सेना ने लेबनान में घुसकर जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया है। हालांकि, हिजबुल्लाह ने इसे गलत बताया है। हिजबुल्लाह ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को कहा कि अब तक इजराइल की हमारे लड़ाकों के साथ कोई भी सीधी मुठभेड़ नहीं हुई है। 

लेबनान में अब तक 1 हजार लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, लेबनान में इजरायल के हमलों की वजह से अब तक 1000 लोगों की मौत हो गई है और 10 लाख लोगों ने घर छोड़ दिया है।