Israel News: इजराइल ने लेबनान पर की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक, हिजबुल्लाह के हजारों रॉकेट बैरल तबाह

पिछले तीन दिन से लेबनान में  पेजर, वॉकी-टॉकी सोलर एनर्जी सिस्टम  में धमाकों की खबर सामने आई....इन खबरों ने पूरे देश में सुर्खियां भी बटोरी... बीते गुरूवार इजराइल ने देर रात दक्षिणी लेबनान में 70 हवाई हमले किए... टाइम्स ऑफ इजराइल की माने तो गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ये लेबनान पर इजराइल का सबसे बड़ा हमला है.

Israel News: इजराइल ने लेबनान पर की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक, हिजबुल्लाह के हजारों रॉकेट बैरल तबाह

Israel News: पिछले तीन दिन से लेबनान में  पेजर, वॉकी-टॉकी सोलर एनर्जी सिस्टम  में धमाकों की खबर सामने आई। इन खबरों ने पूरे देश में सुर्खियां भी बटोरी,बीते गुरूवार इजराइल ने देर रात दक्षिणी लेबनान में 70 हवाई हमले किए। टाइम्स ऑफ इजराइल की माने तो गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ये लेबनान पर इजराइल का सबसे बड़ा हमला है। इजराइल डिफेंस फोर्स यानी IDF ने इस बाबत कहा है कि उन्होंने लेबनान में हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स को बर्बाद कर दिया है। इनमें 1000 रॉकेट बैरल तबाह हुए हैं। IDF का कहना है कि हिजबुल्लाह इन हथियारों से इजराइल पर हमला करने वाला था। 

IDF ने इजराइली नागरिकों को दी सलाह 

इजराइली सेना का कहना है कि उन्होने कई इमारतों और एक हथियार डिपो को भी तबाह किया है। नॉर्थ इजराइल में रह रहे नागरिकों के लिए IDF ने गाइडलाइन भी जारी की है। सभी को बम शेल्टरों के करीब रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बिना जरूरत सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा न होने की सलाह भी दी गई है। 

सीरियल धमाके जंग का ऐलान ?

जब हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अपना पहला भाषण दे रहे थे। उसी वक्त लेबनान पर हमले की शुरुआत हुई। हसन नसरल्लाह के बयान के बाद ही देर रात तक इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर दिए थे। अपने भाषण में नसरल्लाह ने धमाके में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया था। हिजबुल्लाह चीफ ने कहा था कि इजराइल ने सारी हदें पार कर दी हैं। ये लेबनान के लोगों के खिलाफ इजराइल की जंग की शुरुआत है।