Cocaine seized in Gujarat: गुजरात में 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त, पांच लोग अरेस्ट, दुबई से जुड़े तार

गुजरात में पुलिस ने एक और बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 500 किलोग्राम कोकीन बरामद की है। इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Cocaine seized in Gujarat: गुजरात में 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त, पांच लोग अरेस्ट, दुबई से जुड़े तार

Cocaine seized in Gujarat: गुजरात (Gujarat) में पुलिस ने एक और बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 500 किलोग्राम कोकीन (500 kg cocaine) बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गुजरात पुलिस ने अंकलेश्वर के अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी (Avakar Drugs Limited Company) के गोदाम से रविवार रात 518 किलो कोकीन जब्त की है। दिल्ली-गुजरात पुलिस (Delhi-Gujarat Police) के संयुक्त ऑपरेशन में मौके से 5 लोगों को अरेस्ट भी किया गया है।

अब तक 13 हजार करोड़ की कोकीन जब्त 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह कोकीन उसी इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी 2 बड़ी खेप दिल्ली से 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। पुलिस ने अब तक इस सिंडिकेट की कुल 1289 किलो ड्रग्स और 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना (Hydroponic Thailand Marijuana) जब्त किया है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 13 हजार करोड़ रुपए है। इसके साथ ही इस सिंडिकेट से जुड़े कुल 12 लोग भी अब तब गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से 7 को दिल्ली की पिछली 2 छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया था।

देश में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद 

जानकारी के मुताबिक, दुबई से संचालित किये जा रहे इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड की पहचान विरेंदर बसोया के रूप में हुई है। इसके दुबई में कई बिजनेस हैं। पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पूरे देश में आज तक इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन बरामद नहीं हुई है। पिछले 12 दिनों में की गई ये तीसरी छापेमारी अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। 

सिंडिकेट के सदस्यों को दिए गए थे कोड नंबर

पुलिस ने ये भी बताया कि इस सिंडिकेट से जुड़े ज्यादातर मेंबर एक दूसरे को नहीं जानते थे। वे सोशल मीडिया के जरिए कोऑर्डिनेट करते थे। संपर्क करने के लिए हर मेंबर को एक-एक कोड नेम दिया गया था। इसके अलावा पुलिस को शक है कि ड्रग्स की यह खेप साउथ अमेरिकी देशों से समुद्री रास्ते से गोवा लाई गई थी। इसके बाद इसे दिल्ली लाया गया। 

2 महीने से प्लानिंग कर रही दिल्ली पुलिस
 
बता दें कि दिल्ली-गुजरात में कोकीन जब्ती का ये अब तक का सबसे बड़ा मामला है। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए पिछले दो महीने से जुटी थी। तब पुलिस को ड्रग्स सप्लाई की सूचना मिली थी। ये तस्कर इस ड्रग को दिल्ली और एनसीआर में खपाने की कोशिश में थे। 

दिल्ली ड्रग्स केस से है कनेक्शन

अक्टूबर महीने की 10 तारीख को क्राइम ब्रांच ने वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर इलाके की एक किराए की दुकान से 208 किलो कोकीन बरामद की थी। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2,080 करोड़ रुपए थी। यह ड्रग्स नमकीन के 20-25 पैकेट में छिपाया गया था। इन पैकेट पर 'टेस्टी ट्रीट' और 'चटपटा मिक्चर' लिखा हुआ था। इस ड्रग्स को यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक शख्स ने यहां रखा था।

2 अक्टूबर: महरौली से 560 किग्रा कोकीन और 40 किलो गांजा हुआ बरामद

वहीं 2 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने साउथ दिल्ली (South Delhi) के महरौली से 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलो गांजा जब्त किया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5620 करोड़ रुपए थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में तुषार गोयल और जितेंद्र गिल नाम के 2 शख्स भी शामिल हैं, ये दोनों इस इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट (International Drugs Syndicate) को भारत संचालित कर रहे थे।