LPG Cylinder Price Today : महिला दिवस पर प्रधानमंत्री का बड़ा तोहफा, LPG हुआ 100 रुपए सस्ता

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतार्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एलपीजी की ती तीमतों पर 100 रुपए की कटौती की घोषणा की है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।

LPG Cylinder Price Today : महिला दिवस पर प्रधानमंत्री का बड़ा तोहफा, LPG हुआ 100 रुपए सस्ता

LPG Cylinder Price Today : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतार्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एलपीजी की ती तीमतों पर 100 रुपए की कटौती की घोषणा की है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले कल प्रधानमंत्री ने पीएम उज्वला योजना पर एक साल के लिए सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की थी।

पीएम ने एक्स पर करते हुए लिखा,"आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। हमारा लक्ष्य रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर,परिवारों को बेहतर होने में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।"

भारत में 31 करोड़ 41 लाख एलपीजी कनेक्शन

घरेलू सिलेंडर के दाम कम होने से आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी। बतादें देश में करीब 31 करोड़ 41 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं। इनमें करीब 10 करोड़ से ज्यादा उज्जवला योजना के लाभार्थी  हैं। सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति बोतल कर दी थी। यह 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है।