PAK VS ENG: पाक टीम से बाबर और अफरीदी को निकाला गया,इंग्लैंड से हार के बाद विराट कोहली की आई याद

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने कुछ कड़े फैसले लिए।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी मचे टेस्ट मैचों के लिए बाबर आजम।शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर रखने का फैसला लिया।

PAK VS ENG: पाक  टीम से बाबर और अफरीदी को निकाला गया,इंग्लैंड से हार के बाद विराट कोहली की आई याद

PAK VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने कुछ कड़े फैसले लिए।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी मचे टेस्ट मैचों के लिए बाबर आजम।शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर रखने का फैसला लिया। हालांकि, चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद एक विवाद खड़ा हुआजो थमने का नाम नहीं ले रहा है।पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम बीते कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर थे।ये विवाद तब और गहराया है जब पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में पारी और47 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।पाकिस्तान ने पहली पारी में 550 से अधिक का स्कोर कियालेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ कड़े फैसले लिए।शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान लगातार 6 टेस्ट मैच हार चुका हैजिसकी वजह से पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में आखिरी स्थान आ गयी है और फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

बाबर आज़म का सपोर्ट करना पडा मंहगा 

स्टार बैटर बाबर आजम पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे।हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है।लेकिन पाकिस्तान के एक दिग्गज बल्लेबाज़ ने जब बाबर का समर्थन किया तो उनपर एक्शन हो गया है।पाकिस्तान के सीमित ओवरों के बल्लेबाज फखर जमां ने बाबर का समर्थन किया है।जो उन्हें अब भारी पड़ता दिख रहा है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमां को बाबर का सपॉर्ट और पीसीबी की आलोचना करने के संबंध में नोटिस दे दिया है।इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा के बाद ही फखर जमां ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर बाबर का समर्थन और पीसीबी की आलोचना कर दी। उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उदाहरण देते हुए बाबर के बाहर करने के फैसले का विरोध किया।फखर जमां ने अपने एक्स हैंडल पर किए पोस्ट में लिखा, ‘बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है।2020 से 2023 के बीच जब विराट कोहली खराब दौर से जूझ रहे थे तब भी भारत ने उन्हें बेंच पर नहीं बिठाया था।फखर ने आगे लिखा कि अगर हम अपने प्रीमियर बल्लेबाज को साइडलाइन करने का सोच रहे हैं तो यह पूरी टीम में गहराई तक नकारात्मक संदेश देने वाला हो सकता है।लेकिन इस आलोचना पर पीसीबी ने सख्त रुख अपना लिया है।

दामाद शाहीन बाहर तो खुश हुए शाहिद अफरीदी

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैच के लिए तीनों खिलाड़ियों को  बाहर किए जाने पर पूर्व खिलाडी शाहिद अफरीदी ने सेलेक्टर्स को सपोर्ट किया है।शहीद अफरीदी ने कहा है कि इन खिलाड़ियों को रेस्ट देना एक सही फैसला है और इससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो आने वाले समय में बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करेंगे।शहीद अफरीदी मौजूदा स्टार बालर शाहीन शाह अफरीदी के फादर इन लॉ हैं।और अपने दामाद के टीम से बाहर किये जाने पर उन्होंने खुशी जताई है।

विराट कोहली से तुलना पर बाबर हंस दिये  

एक मीडिया इंटरव्यू में पाक बल्लेबाज़ बाबर आजम से पूछा गया कि उनसे हमेशा विराट कोहली के बारे में ही सवाल क्यों पूछा जाता है।और क्यों उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती है।इस पर बाबर आज़म ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "ये लोगों का काम बन गया है कि हम दोनों की तुलना होती ही रहती है। मेरी नजर में विराट कोहली इतिहास के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं।वहीं मैं भी उनसे बहुत पीछे हूं और बहुत कुछ हासिल करना है।मैं कोशिश करूंगा कि उनकी तरह अपनी टीम के लिए मैच विनर बन पाऊं।” दरअसल बाबर आजम पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाज़ हैं लेकिन हाल में उनकी बैटिंग को लेकर खूब आलोचना हो रही है।उनसे रन नहीं बन रहे हैं और बन भी रहे हैं तो कमज़ोर टीमों के खिलाफ।दूसरी तरफ बाबर की तुलना विराट कोहली से होने पर बाबर खुद दबाव में आ जाते हैं।एक सच्चाई ये भी है कि बाबर आजम और विराट कोहलीदोनों साल 2024 में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं।एक तरफ बाबर आजम जो पिछली 18 टेस्ट पारियों में 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं।उनका आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।दूसरी ओर विराट कोहली के लिए भी साल 2024 कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। टेस्ट मैचों में उनकी आखिरी शतकीय पारी दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी।2024 में विराट ने टेस्ट मैचों में मात्र 157 रन बनाए हैं।बाबर और कोहली, दोनों फिलहाल अपने-अपने करियर के खराब दौर से जूझ रहे हैं।लेकिन कोहली कि टीम इंडिया में ज़रूरत सिर्फ बैटिंग तक नहीं है।कोहली एक टीममैंन हैं जिनके टीम से रहने से टीम का प्रदर्शन सुधर जाता हैवहीँ बाबर इन दिनों पाक टीम पर बोझ बन गए हैं।