Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

मुंबई में एनसीपी (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर (शनिवार) की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली।

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई (Mumbai) में एनसीपी (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Former minister Baba Siddiqui) की 12 अक्टूबर (शनिवार) की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली। बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुल 6 आरोपी है, इसमें से तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है वहीं 3 फरार हैं।

अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

हत्या के दो आरोपियों हरियाणा के गुरमेल और उत्तर प्रदेश के धर्मराज को मौके से ही अरेस्ट किया गया। तीसरे आरोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले शुभम के भाई प्रवीण लोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के ही एक अन्य आरोपी शिव, पंजाब के जीशान और शुभम की तलाश जारी है। 

धर्मराज का बोन टेस्ट करवाया गया

मुंबई कोर्ट (Mumbai Court) ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मौके से गिरफ्तार धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया था। मजिस्ट्रेट के सामने ही धर्मराज का बोन टेस्ट करवाया गया। इस टेस्ट को बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट (bone ossification test) कहा जाता हैं। इसमें शरीर के कुछ खास हिस्सों की हड्डियों का एक्सरे किया जाता है। उनकी बनावट, ताकत और घनत्व से शख्स की उम्र का पता लगाया जाता है। इस टेस्ट में धर्मराज की उम्र 18 साल से अधिक निकली है।

बाबा सिद्दीकी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

उधर, 13 अक्टूबर (रविवार) की रात 10.30 बजे मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन (Marine Lines Station) के सामने स्थित बड़ा कब्रिस्तान (big cemetery) में बाबा सिद्दीकी को दफना दिया गया। उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी 

रविवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। पुलिस इस पोस्ट की जांच भी कर रही है। इसमें लिखा है कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुबू लोनकर महाराष्ट्र नाम की आईडी से शुभम लोनकर ने ये पोस्ट डाली थी। शुभम के भाई प्रवीण लोनकर को मुंबई पुलिस ने पुणे से अरेस्ट कर लिया है। दोनों भाई बाबा की हत्या की साजिश में शामिल हैं।

सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग ने इसी साल अप्रैल में सलमान के घर पर फायरिंग भी करवाई थी। बता दें कि लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। वहीं, अब इस केस में जेल में बंद लॉरेंस से पूछताछ की जाएगी।