Dhan ki Samasya ka Samadhan: धन की समस्या का नहीं मिल रहा समाधान? ये वास्तु टिप्स आजमा कर देखें
कई बार व्यक्ति को अच्छा-खासा कमाने के बाद भी धन की समस्या बनी रहती है। वहीं वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय व्यक्ति को न केवल वास्तु दोष से दूर रखते हैं, बल्कि धन लाभ भी पहुंचाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं धन लाभ के लिए कुछ आसान वास्तु उपाय, जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए।
Dhan ki Samasya ka Samadhan: कई बार व्यक्ति को अच्छा-खासा कमाने के बाद भी धन की समस्या बनी रहती है। वहीं वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय व्यक्ति को न केवल वास्तु दोष से दूर रखते हैं, बल्कि धन लाभ भी पहुंचाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं धन लाभ के लिए कुछ आसान वास्तु उपाय, जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए।
कर्ज से जल्द मिलेगी मुक्ति
वास्तुे के अनुसार, कर्ज से जल्द मुक्ति पाने के लिए घर या दुकान की उत्तर दिशा में धन रखना चाहिए, क्योंकि वास्तु मान्यताओं के अनुसार, यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार मानी जाती हैं। इसके साथ हीउतर दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर देव का वास होता है। इसलिए इस दिशा में धन रखने से धन संबंधी समस्याओं में लाभ मिलने लगता है।
मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र में यह माना गया है कि शाम कोमुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। दीपक को प्रवेशद्वार पर इस प्रकार रखना चाहिए कि घर से निकलते समय दीपक आपके दाएं हाथ की तरफ हो।
ईशान कोण में रखें एक्वेरियम
धन लाभ के लिए घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व के बीच में एक्वेरियम या एक छोटा-सा फव्वारा रखना चाहिए। वास्तु नियमों के अनुसार, ईशान कोण में देवी-देवताओं का वास होता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इस दिशा में गंदगी या भारी सामान नहीं रखना चाहिए। वरना इससे आपकीमुसीबत बढ़ सकती हैं।
अगर आप इन छोटे छोटे उपायों को करेंगे तो आपकी धन की समस्या धीरे धीरे कम होने लगेगी।