India-Bangladesh T-20: भारत ने चौकों-छक्कों से बांग्लादेश को धोया, टी-20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
एक बार फिर से भारत और बांग्लादेश के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 खेला जा रहा है। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। इंडियन क्रिकेट टीम ने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। 22 छक्के और 25 चौके लगाकर ही टीम ने 232 रन बना लिए जो बाउंड्री के सहारे एक पारी में बने सबसे ज्यादा रन है।
India-Bangladesh T-20: एक बार फिर से भारत (India) और बांग्लादेश (bangladesh) के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium, Hyderabad) में भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 खेला जा रहा है। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। 22 छक्के और 25 चौके लगाकर ही टीम ने 232 रन बना लिए जो बाउंड्री के सहारे एक पारी में बने सबसे ज्यादा रन है। ये भारत का भी हाईएस्ट टी-20 स्कोर भी है। संजू सैमसन (sanju samson) ने 40 गेंदों पर सेंचुरी लगाई। इसी के साथ वे टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले ही विकेटकीपर बन गए है। ये सेंचुरी भारत के लिए फास्टेस्ट सेंचुरी भी बन गई है। भारतीय टीम ने इस दौरान 15 रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
भारत का बेस्ट टी-20 स्कोर
उप्पल स्टेडियम (Uppal Stadium) में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी और 6 विकेट खोकर 297 रन जड़ दिए। टीम ने 2017 में इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बनाए थे। वहीं 2019 में अफगानिस्तान (afghanistan) ने आयरलैंड (ireland) के खिलाफ 278 रन का स्कोर बनाया था जिसे इंडिया (India) ने तोड़ दिया है। फिलहाल टी-20 में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल (Nepal) के नाम है, टीम ने 2023 में मंगोलिया (mongolia) के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने संजू
इस मैच में संजू सैमसन (sanju samson) ने 40 गेंदों में शतक जड़कर अपने नाम भी एक रिकॉर्ड कर लिया है। संजू 47 गेंद पर 111 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। संजू टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले ही विकेटकीपर बन गए हैं। संजू सैमसन (sanju samson) ने रिशाद हुसैन के खिलाफ खेली गई पारी के 10वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। टी-20 के एक ओवर में यह किसी भारतीय बैटर से लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के रहे।
इससे पहले ईशान किशन ने 2022 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 89 रन का बेस्ट स्कोर बनाया था। 40 गेंद पर चटकाई गई ये सेंचुरी भारत के लिए दूसरी सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी रही। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 ही गेंदों पर शतक लगा दिया था।
बांग्लादेश पर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने पहले खेलने के साथ ही बांग्लादेश के सामने 297 रन का टारगेट खड़ा कर दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 164 रन के स्कोर पर ही रोकते हुए 133 रन से मुकाबला जीत लिया। ये जीत भारत की बांग्लादेश पर सबसे ज्यादा रनों के अंतर से मिली जीत है। इससे पहले सीरीज के दूसरे टी-20 में टीम 86 रन से जीती थी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव का जलवा
भारतीय टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी इस मैच से एक रिकॉर्ड अपने खाते में डाल लिया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में 2500 रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसे दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने सबसे तेजी से यह कारनामा किया है। 71वीं पारी में सूर्या को ये उपलब्धि मिली है। सूर्यकुमार ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 35 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। भारत के लिए टी20 में सबसे तेज 2500 रन पूरा करने का रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है। कोहली ने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज (west indies) के खिलाफ हैदराबाद (Hyderabad) में खेले गए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने 2500 रन पूरे करने के लिए 68 पारी खेली थी। वहीं टी20 में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम 62 पारी के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं।