Pakistan News: पाकिस्तान में हुआ आतंकी हमला, 20 की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज शुक्रवार को एक प्राइवेट कोयला खदान पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 20 लोगों की मौत और 7 घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, कुछ हमलावरों ने डूकी क्षेत्र में जुनैद कोल कंपनी की खदान पर हमला किया।

Pakistan News: पाकिस्तान में हुआ आतंकी हमला, 20 की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज शुक्रवार को एक प्राइवेट कोयला खदान पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 20 लोगों की मौत और 7 घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, कुछ हमलावरों ने डूकी क्षेत्र में जुनैद कोल कंपनी की खदान पर हमला किया।

सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक इस हमले के लिए उन्होंने रॉकेट और हैंड ग्रेनेड समेत कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। डूकी के डिस्ट्रिक्ट काउंसिल चेयरमैन खैरुल्लाह नासिर ने बताया है कि हमलावरों ने 10 कोल इंजन और मशीनों में आग भी लगा दी। बता दें कि हमले में मारे गए लोग पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से हैं। जिनमें से कुछ अफगानिस्तान के निवासी भी हैं। वहीं पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल अब तक किसी भी विद्रोही या आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं हमले के बाद डूकी में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं।

हमलावरों ने खदान कर्मियों को इकट्ठा कर गोली मारी-दावा

इस पूरे मामलें को लेकर कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा ने स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि हमलावरों ने खदान में काम करने वाले सभी कर्मियों को एक जगह इकट्ठा कर गोली मार दी। बता दें कि यह पाकिस्तान में पिछले 4 दिनों में दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले भी 6 अक्टूबर को देर रात कराची एयरपोर्ट के पास एक विस्फोट हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 घायल हुए थे। वहीं हमले के बाद चीन की एम्बेसी ने इसकी जांच की कराने की मांग कर रहे थे। इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद जांच का नेतृत्व करने का आश्वासन दिया था।