Attack on Durga pandal in Bangladesh: बांग्लादेश में दुर्गा पंडाल पर फेंका पेट्रोल बम, चाकूबाजी में 5 लोग घायल, 3 गिरफ्तार

बांग्लादेश के ढाका में शुक्रवार (11 अक्टूबर) रात एक दुर्गा पंडाल में पेट्रोल बम फेंगने की खबर मिली है। यहां तांतीबाजार में बनाए गए दुर्गा पंडाल में एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंक दिया। हालांकि, यह बम फट नहीं पाया। जिससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Attack on Durga pandal in Bangladesh: बांग्लादेश में दुर्गा पंडाल पर फेंका पेट्रोल बम, चाकूबाजी में 5 लोग घायल, 3 गिरफ्तार

Attack on Durga pandal in Bangladesh: बांग्लादेश (bangladesh) के ढाका (Dhaka) में शुक्रवार (11 अक्टूबर) रात एक दुर्गा पंडाल (Durga Pandal) में पेट्रोल बम फेंगने की खबर मिली है। यहां तांतीबाजार में बनाए गए दुर्गा पंडाल में एक शख्स ने पेट्रोल बम (petrol bomb) फेंक दिया। हालांकि, यह बम फट नहीं पाया। जिससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं पंडाल की सुरक्षा में तैनात लोगों ने जब बम फेंकने वाले शख्स को पकड़ने की कोशिश की, तो कुछ अन्य लोग सामने आग गए और 5 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों की गिरफ्तार किया है। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना  

वहीं पेट्रोल बम फेंके जाने की वारदात सीसीटीवी (cctv) में कैद हो गई है। विवाद बढ़ने पर कोटयाली पुलिस ने घटना को ही गलत बता दिया है। पुलिस ने कहा कि मामला चोरी की घटना से जुड़ा है। यहां बम फेंके जाने जैसा कुछ भी नहीं हुआ है। कोटयाली पुलिस स्टेशन के सीओ इनेमुल हसन ने कहा कि रात करीब 8 बजे पंडाल में कुछ चोरों ने एक महिला की चेन झपट ली थी। जब मौके पर मौजूद लोगों ने चोरों को रोका तो उन्होंने 5 लोगों पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने इस बीच एक बोतल भी फेंकी। इसमें कैरोसिन भरा था और उन्होंने इसे बम की तरह प्रयोग किया हालांकि कैरोसिन बोतल फटी नहीं।

तांतीबाजार के मंडप नंबर 17 की है घटना

मेट्रोपॉलिटन डिटेक्टिव पुलिस प्रमुख रेजाउल करीम मल्लिक ने बोतल में कैरोसिन होने की बात मान ली है। उन्होंने बताया कि घटना तांतीबाजार के मंडप नंबर 17 की है। पंडाल में चोरी की घटना हुई, जिसके बाद चाकूबाजी की गई। जिसमें 5 लोग घायल हुए है। इस दौरान पंडाल पर एक बोतल भी फेंकी गई। बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद बताया कि बोटल में केरोसिन था। 

पुलिस ने अब तक 3 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान आकाश (23), हृदोय (23) और जिबन (19) के रूप में हुई है। वहीं, चाकू से घायल होने वाले लोगों की पहचान झंटू, मोहम्मद सागर, मोहम्मद खोकोन और ब्रिटो के रूप में हुई है। घायल हुए पांचवें शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इन सभी का ढाका के एक अस्पताल में इलाज जारी है।

पीएम मोदी का चढ़ाया मुकुट चोरी 

इससे पहले बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari Temple) से मां काली का मुकुट चोरी होने की खबर आई थी। इस घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वह सोने की परत चढ़ा चांदी का मुकुट था। जिसे पीएम मोदी ने भेंट किया था। पीएम मोदी (PM Modi) 2021 में जब बांग्लादेश दौरे पर गए थे तो उन्होंने जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari Temple) में दर्शन किये थे। इस दौरान उन्होंने यह मुकुट मंदिर में चढ़ाया था। मोदी की ये यात्रा कोरोनाकाल के बाद किसी देश की पहली यात्रा थी।