India-New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह बने उप कप्तान

न्यूजीलैंड और भारत के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। उससे पहले भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही टीम में चार खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया हैं।

India-New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह बने उप कप्तान

India-New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत (India) के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। उससे पहले भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही टीम में चार खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

बुमराह बने टीम के उपकप्तान 

बीते दिनों बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में  कोई उपकप्तान नहीं बनाया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के बाद बुमराह में टेस्ट टीम का भविष्य कप्तान देख रहा है।

मोहम्मद शमी को टीम में नहीं मिली जगह 

वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler mohammad shami) अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टखने की चोट से उबर रहे हैं, जिसके लिए इस साल की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई थी। वे चोट की वजह से 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से मैदान से बाहर हैं। वहीं बाद हाथ के खिलाड़ी यश दयाल चोटिल होने के कारण बाहर हो गए है। वे बांग्लादेश सीरीज (bangladesh series) के लिए भारतीय टीम में शामिल थे।

बेंगलुरु में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच 

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच कर्नाटक के बेंगलुरु में खेला जाएगा।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत 

भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं। चयनकर्ताओं ने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया है। टीम में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी मौका दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं। वहीं ट्रैवलिंग रिजर्व में हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को रखा गया है।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:- टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्क, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग शामिल हैं।