Haryana Chief Minister: हरियाणा के मुख्यमंत्री को मिली मारने की धमकी, वॉट्सऐप ग्रुप पर लिखा- जो सीएम बनेगा, गोली मार दूंगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप से मिली है। यह धमकी वॉट्सऐप पर हलका जुलाना के नाम से बनाए ग्रुप से दी गई है। जींद जिले के एक व्यक्ति ने हलका जुलाना के नाम से बनाए वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए मुख्यमंत्री को मारने की जान धमकी दी है।
Haryana Chief Minister: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप से मिली है। यह धमकी वॉट्सऐप (whatsapp) पर हलका जुलाना के नाम से बनाए ग्रुप से दी गई है। जींद जिले के एक व्यक्ति ने हलका जुलाना के नाम से बनाए वॉट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) के जरिए मुख्यमंत्री को मारने की जान धमकी दी है। यह वही विधानसभा है, जहां से पूर्व रेसलर पहलवान विनेश फोगाट (Former wrestler Vinesh Phogat) ने कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव जीता है। बड़ी बात ये है कि जिस ग्रुप से मुख्यमंत्री को धमकी मिली है, वह विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी (Sombir Rathi) के नाम से बनाया गया था।
जुलाना थाना पुलिस ने लिया एक्शन
धमकी देने वाले शख्स ने वॉट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) में लिखा- जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिला है। जिसके बाद नायब सैनी अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वह मौजूदा समय में भी कार्यवाहक सीएम हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जुलाना थाना पुलिस (Julana police station) ने एक्शन लिया और केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चुनाव के परिणाम आते ही ग्रुप में डाली धमकी
जानकारी के मुताबिक जुलाना थाना (Julana police station) में दी गई शिकायत में रामकली गांव निवासी महताब सैनी (mahtab saini) ने बताया कि 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) का रिजल्ट आया था। परिणाम आते ही शाम 4 बजे के करीब 'सोमबीर राठी हलका जुलाना' के नाम से बने वॉट्सऐप ग्रुप में एक अजमेर नामक व्यक्ति ने धमकी भरी पोस्ट डाली। उसने लिखा- अगर हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। वही बात होगी, जिस तरह से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को गोडसे (Godse) ने मारी थी।
नशे में लिखा था मैसेज, बाद में किया डिलीट
मैसेज को लेकर जब बवाल मचा तो आरोपी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसने शराब के नशे में धुत होकर ग्रुप में ऐसा लिख दिया था। होश में आने के बाद उसे अपनी गलती महसूस हुई और उसने मैसेज को डिलीट कर दिया।
वॉट्सऐप ग्रुप में विनेश फोगाट नहीं
एसपी जींद सुमित कुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि काउंटिंग के दिन 8 अक्टूबर को सोमवीर राठी हल्का जुलाना नाम के एक ग्रुप में कुछ विवादित टिप्पणी की गई थी जो कि बड़ा ही गंभीर मामला था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच की। इसके बाद देवरड गांव के अजमेर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एसपी ने ये भी बताया कि उस ग्रुप में रेसलर विनेश फोगाट नहीं थी।
महताब सैनी की शिकायत पर मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, जुलाना थाना पुलिस ने महताब सैनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर देवरड़ गांव निवासी आरोपी अजमेर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का पहले से कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। पुलिस का यह भी बताया कि उसका जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और उनके पति सोमबीर राठी के साथ किसी तरह का कोई संपर्क नहीं है। वह इन दोनों को जानता भी नहीं है।
अपने पहले ही चुनाव में विनेश ने मारी बाजी
बता दें कि जुलाना सीट से पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। अपने पहले ही चुनाव में विनेश ने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6,015 वोटों से हराया। विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले। वहीं बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट प्राप्त हुए हैं। तीसरे नंबर पर इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र लाठर को 10,158 वोट मिले। जेजेपी उम्मीदवार अमरजीत ढांडा चौथे स्थान पर रहे, जिन्हें 2477 वोट मिले।