Broom tips: झाड़ू रखते समय न करें ये गलती लक्ष्मी जी हो जायेंगी रूष्ठ !

हिन्दू धर्म में साफ- सफाई से जुड़ी चीजों का भी खास ख्याल रखा जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रखी झाडू का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि वो किस दिशा में रखा गई है। माना जाता है कि झाडू सिर्फ साफ सफाई ही नही बल्कि सुख समृद्धि भी लाती है घर में।

Broom tips: झाड़ू रखते समय न करें ये गलती लक्ष्मी जी हो जायेंगी रूष्ठ !

Broom tips: हिन्दू धर्म में साफ- सफाई से जुड़ी चीजों का भी खास ख्याल रखा जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रखी झाडू का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि वो किस दिशा में रखा गई है। माना जाता है कि झाडू सिर्फ साफ सफाई ही नही बल्कि सुख समृद्धि भी लाती है घर में। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे जिनका हर किसी को खास ध्यान रखना चाहिए। 

इस दिशा में रखें झाडू

अकसर लोग घर में झाड़ू को किसी भी दिशा में रख देते है लेकिन ऐसा करना उचित नही है। झाडू को सदैव उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है।ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। 

इस तरह से रखें झाडू

आमतौर पर लोग झाडू को ऐसे ही कहीं भी रख देते है लेकिन अगर आप भी यही गलती करते है तो सावधान हो जाएं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक झाड़ू को खुले में नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा किसी अलमारी या किसी अन्य जगह के पास छिपाकर रखना चाहिए। बता दें कि वहीं टूटा हुआ झाड़ू घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है। इसलिए, इसे फौरन बदल देना चाहिए।

सूर्यास्त के बाद न लगाये झाडू

वहीं सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं उठाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी माता रुष्ट हो जाती हैं। साथ ही झाड़ू को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए। इसे देवी लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है इसलिए इसे सही दिशा में रखने की मान्यता है।